28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामाचोकसी की 'गर्लफ्रेंड' पर बारबरा ने कही यह बात,लंदन में शिकायत दर्ज

चोकसी की ‘गर्लफ्रेंड’ पर बारबरा ने कही यह बात,लंदन में शिकायत दर्ज

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भगोड़ा और भारतीय हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी केस में अब एक नया टविस्ट आ गया है। भारत से भागकर एंटीगुआ की नागरिकता लेने वाला चोकसी, वहां से गायब होने पर डोमिनिका की जेल  में बंद है। अब उसके वकीलों ने चोकसी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही बारबरा जराबिका सहित अन्य चार पर लंदन में शिकायत की है।इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं बारबरा ने कहा है कि मै मेहुल चोकसी की गर्ल फ्रेंड नहीं हूं। उसने यह भी कहा कि उसे इस मामले में किसी ने सम्पर्क नहीं किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बारबरा ने कहा, ‘मैं कई बार यह स्पष्ट कर चुकी हूं कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं और न ही वह मेरा शुगर डैडी है। मेरे पास खुद की इनकम है और कारोबार है। मुझे उसके कैश, सपोर्ट, होटल बुकिंग, फेक ज्वैलरी या फिर अन्य किसी चीज की जरूरत नहीं है।’ इसके अलावा मेहुल चोकसी की ओर से दी जा रही किडनैपिंग की थ्योरी को भी बारबारा ने खारिज किया है। बारबरा ने कहा कि अब तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। इधर , इंडिया टुटे ने रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी के वकीलों ने लंदन में शिकायत दर्ज कराने के लिए फर्म जस्टिस एब्रॉड लॉयर्स को हायर किया था। शिकायत में चार लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके नाम और दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध कराए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि भगोड़े हीरा व्यापारी को जबरन डोमिनिका ले जाया गया था। रिपोर्ट में आगे कहागया है कि इस मामले का नेतृत्व करने वाले मानवाधिकार वकील माइकल पोलाक ने मेहुल चोकसी द्वारा किए गए दावों का सारांश देते हुए एक विस्तृत नोट लिखा है। वह पोलाक ही थे, जिन्होंने सबसे पहले 7 जून को ब्रिटिश पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में चोकसी की लीगल टीम ने जिन चार लोगों की पहचान उजागर की है, उनमें 31 साल की हंगरी की नागरिक बारबरा जाराबिका है, जिसे लेकर अफवाह है कि वह चोकसी की गर्लफ्रेंड है। इस शिकायत में भारतीय मूल के ब्रिटेन नागरिकों गुरमीत सिंह (63), गुरजीत सिंह (50) और गुरदीप बाथ (45) के भी नाम हैं। शिकायत में जिन चार लोगों के नाम हैं, उनमें से दो आरोपी लंदन के रहने वाले हैं, वहीं गुरमीत सिंह और गुरजीत सिंह बर्मिंघम में रहता है।वकील माइकल पोलाक द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मेहुल चोकसी को बारबरा जराबिका के घर से अगवा किया गया और नाव पर डोमिनिका ले जाया गया। इसी तरह के आरोप मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस में अपनी शिकायत में लगाए हैं। पोलाक ने अपने शिकायती दस्तावेजों में लंदन से कैरिबियन और एंटीगुआ और डोमिनिका के बीच एक ही उड़ान में एक साथ यात्रा करने वाले चार व्यक्तियों को भी शामिल किया है। उधर, बारबरा ने दावा किया है कि मेहुल चोकसी उसे फ्लर्ट करता था और उसे नकली हीरे अंगूठी और हार दिया था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें