24 C
Mumbai
Saturday, December 27, 2025
होमक्राईमनामाबीएचयू क्लर्क को रिश्वत मामले में 5 साल कैद!

बीएचयू क्लर्क को रिश्वत मामले में 5 साल कैद!

CBI अदालत ने सुनाया सख्त फैसला

Google News Follow

Related

वाराणसी से जुड़े एक पुराने भ्रष्टाचार मामले में नौ साल बाद आखिरकार अदालत का फैसला आ गया। लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सीनियर असिस्टेंट (क्लर्क) राजेश कुमार को रिश्वत लेने का दोषी मानते हुए शुक्रवार को 5 साल की कैद और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह फैसला उस शिकायत के बाद आया, जिसमें एक कर्मचारी के बेटे से डेथ बेनिफिट्स जारी करने के नाम पर बड़ी रकम की मांग की गई थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अदालत ने राजेश कुमार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दोषी ठहराया। यह मामला 2 जून 2016 को दर्ज हुआ था, जब बीएचयू में स्वीपर के पद पर कार्यरत कल्लू की नौकरी के दौरान ही मृत्यु हो गई थी। उनके बेटे ने जब डेथ बेनिफिट्स के लिए आवेदन किया, तो क्लर्क राजेश कुमार ने उससे 75 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायत मिलने पर सीबीआई ने कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उसी दौरान राजेश कुमार शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई ने उसके खिलाफ ठोस सबूत पेश कर दिए।

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पूरे मामले की गहन जांच की और 30 जून 2016 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष ने गवाहों, दस्तावेजों और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर यह साबित किया कि आरोपी ने पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित परिवार से अवैध लाभ लेने की कोशिश की।

विशेष अदालत के न्यायाधीश ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों पर विचार करने के बाद शुक्रवार को फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि राजेश कुमार जैसे दोषी अधिकारियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि सरकारी तंत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़ें:

मुंबई हवाई अड्डे पर फर्जी पासपोर्ट के साथ नेपाली और बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार!

‘चीन ने भारतीय सैनिकों को सच में पिघला दिया’: अमेरिकी सीनेटर ने किया विवादित दावा

स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर मायावती का कड़ा ऐतराज, बोलीं, “चुप रहना ही उचित”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,572फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें