26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाबिहार: हाजीपुर में गोलीबारी, RJD नेता की हत्या !

बिहार: हाजीपुर में गोलीबारी, RJD नेता की हत्या !

पार्षद पंकज कुमार की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमाई है। आरजेडी नेता की मौत के बाद, लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट कर नितीश कुमार और एनडीए की सरकार पर राजनैतिक हमला किया गया है।

Google News Follow

Related

बिहार के हाजीपुर से RJD नेता पर गोलीबारी कर 3 बदमाश फरार हो गए। इस बात पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। बताया जा रहा है की, बदमाश मोटर साइकल पर सवार थे, मौके पर आकर उन्होंने 10 से 15 राउंड फायर किए थे। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं RJD के नगर पार्षद को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

दरसल घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के डिग्गी पश्चिम की है। जानकारी के अनुसार पार्षद पंकज कुमार अपने कपड़ों की दुकान पर व्यापार के सिलसिले में रुके थे, उसी वक्त मोटरसाइकल पर सवार 3 बदमाश उनके दुकान पर पहुंचे। पंकज कुमार को देखते ही उन्होंने गोलीबारी शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने 10 से 15 राउंड फायर करने कीए, जिसमें से उन्हें कुछ गोलियां लगी है।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पार्षद को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया, लेकीन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है। हमलावर फिलहाल फरार है, पुलिस उनकी खोज में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू की है।

पार्षद पंकज कुमार की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमाई है। आरजेडी नेता की मौत के बाद, लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट कर नितीश कुमार और एनडीए की सरकार पर राजनैतिक हमला किया गया है। तेजस्वी ने लिखा है, ‘नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA के गुंडों ने रात में हाजीपुर में वार्ड पार्षद पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। CM और दो-दो Deputy CM आराम से सो रहे है और उनके गुंडे तांडव कर रहे है।’ वहीं RJD विधायक मुकेश रोशन ने बिहार पुलिस प्रशासन से दोषियों का एनकाउंटर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

बदलापुर: आंदोलनों के बाद स्थिती को सामान्य रखने के प्रयास; आंदोलन के लिए 1000 लोगों पर मामला दर्ज!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें