बिस्कुट-खुजली के पावडर का वे क्रिमिनल्स यूँ करते थे मिसयूज

बिस्कुट-खुजली के पावडर का वे क्रिमिनल्स यूँ करते थे मिसयूज

file photo

मुंबई। पानी में भिगाए बिस्कुट और खुजली के पाउडर का किस कदर मिसयूज कर क्रिमिनल एक्टिविटीज को अंजाम दिया जाता है, पुलिस को यह हैरतअंगेज जानकारी मिली है 2 शातिर छिनैतों को अरेस्ट कर उनसे की तहकीकात में। 5 सदस्यीय इस गैंग के 3 सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस उन्हें सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गैंग में हैं बाप-बेटा और 3 मेंबर

गिरफ्तार गुनहगारों के नाम सुरेश नायडू और कृष्णा शेट्टी हैं। तफ्तीश के दरमियान उन्होंने पुलिस को बताया है कि पानी में भीगे बिस्कुट और खुजली के पाउडर का इस्तेमाल वे लोगों का ध्यान भटकाकर उनका कीमती सामान व नकदी छीनने के लिए किया करते थे। इस गैंग में कृष्णा शेट्टी के बाप उदय समेत दो अन्य भी शामिल हैं।

मूलतः हैं कर्नाटक निवासी

एल.टी.मार्ग पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ओम वांगते के मुताबिक इस गैंग ने हाल ही में 3 अलग-अलग वारदात को अंजाम दे डेढ़ लाख रुपये, एक सोने की चेन और 40 हजार रुपये झपटे थे। गैंग के सभी पांचों सदस्य कर्नाटक के रहने वाले हैं और छीना-झपटी करने के लिए वे यहां किराए पर मकान लेकर रहते थे। अंबरनाथ में उनके किराए के घर से पुलिस ने भारी पैमाने पर खुजली का पाउडर, बिस्कुट और नकदी बरामद की है।

यूं देते थे करतूत को अंजाम

इस गैंग के खिलाफ पहली शिकायत 17 अगस्त को शीतल मिश्रा नामक वाहनचालक ने दर्ज कराई थी। मिश्रा के पास एक बैग था, जिसमें उनके ऑफिस की नकदी रखी थी। पहले इस गैंग एक सदस्य ने बड़े ही नामालूम तरीके से उनकी गर्दन पर खुजली का पाउडर डाल दिया, फिर दूसरे ने उन पर बगल से पानी में भीगे हुए बिस्कुट फेंक इंगित किया कि उनकी शर्ट पर गंदगी का दाग लगा है। मिश्रा को तब पता ही नहीं चला कि वह भीगा हुआ बिस्कुट है, गंदगी का दाग नहीं। फिर दाग साफ दाग करने में मदद के बहाने वह मिश्रा को एक तरफ ले गया। इस दौरान मिश्रा के नीचे बैग रखते ही गैंग का एक अन्य सदस्य उसे उठाकर चंपत हो गया। इसी तरह उन्होंने भुलेश्वर में एक से सोने की चेन झपटी तथा एक अन्य से 40000 की नकदी छीनी।

Exit mobile version