24 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमक्राईमनामा​​ भाजपा नेता चित्रा वाघ: युवती की बलि को व्यर्थ नहीं जाने...

​​ भाजपा नेता चित्रा वाघ: युवती की बलि को व्यर्थ नहीं जाने दें!

Google News Follow

Related

पुणे के डेक्कन क्षेत्र के एक होटल में फेसबुक लाइव कर एक युवती द्वारा आत्महत्या का प्रयत्न करने की घटना शनिवार को प्रकाश में आयी| इस पर युवती ने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है| इस मामले में भाजपा की चित्रा वाघ ने शिवसेना नेता रघुनाथ कुचिक पर जबर्दस्त हमला बोला है|

भाजपा नेता चित्रा वाघ ने रघुनाथ चित्रा वाघ कुचिक का फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि वह बदमिजाज व बलात्कारी शिवसेना पुणे​​ का नेता रघुनाथ कुचिक है, जिसने एक बच्ची के साथ बलात्कार किया और जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाया| न्याय नहीं मिलने की स्थिति में युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त करती है| इससे पहले युवती ने उक्त विषय को फेसबुक पर पोस्ट किया था| अभी तक उस युवती की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है| वह गायब है| भाजपा नेता वाघ ने ऐसा जघन्य आरोप शिवसेना के कुचिक किया गया है|

“युवती कहा गयी या उसे गायब किया है| यह एक गंभीर व जांच का विषय है|” चित्र वाघ सवाल किये हैं? उन्होंने इस युवती की बलि को व्यर्थ नहीं जाने देने की भी बात कही? यही नहीं भाजपा की चित्रा वाघ ने मुख्यमंत्री से आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए कुचिक पर तत्काल भादंसं की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कराने की अपील की है| उन्होंने कहा कि युवती के मरने का इंतजार मत कीजिये, उसे बचाने की मांग चित्रा वाघ द्वारा की गयी है|

भाजपा की चित्रावाघ ने शिवसेना नेता रघुनाथ कुचिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित युवती से प्रेम संबंध थे| यही नहीं उसने पीड़िता से शादी का लालच दिखाया था| प्रेम संबंध के बीच युवती से शारीरिक संबंध भी स्थापित किया था, जिसके कारण युवती को गर्भ हो गया| इस बात की जानकारी ​​कुचिक को मिलते ही जबर्दस्ती पीड़िता का गर्भपात कराया| यही नहीं गर्भपात नहीं करने पर कुचिक ने जान से मारने की धमकी भी दिया था| उसने यहां तक कहा कि उक्त मामले को बताने पर उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे| इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में रघुनाथ कुचिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|

​​यह भी पढ़ें-

“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग – अतुल भाटखलकर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें