पुणे के डेक्कन क्षेत्र के एक होटल में फेसबुक लाइव कर एक युवती द्वारा आत्महत्या का प्रयत्न करने की घटना शनिवार को प्रकाश में आयी| इस पर युवती ने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है| इस मामले में भाजपा की चित्रा वाघ ने शिवसेना नेता रघुनाथ कुचिक पर जबर्दस्त हमला बोला है|
भाजपा नेता चित्रा वाघ ने रघुनाथ चित्रा वाघ कुचिक का फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि वह बदमिजाज व बलात्कारी शिवसेना पुणे का नेता रघुनाथ कुचिक है, जिसने एक बच्ची के साथ बलात्कार किया और जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाया| न्याय नहीं मिलने की स्थिति में युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त करती है| इससे पहले युवती ने उक्त विषय को फेसबुक पर पोस्ट किया था| अभी तक उस युवती की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है| वह गायब है| भाजपा नेता वाघ ने ऐसा जघन्य आरोप शिवसेना के कुचिक किया गया है|
2️⃣ कुठे गेलीये ती मुलगी कि यानेच तिला गायब केली याचा ही तपास करा
हीची पूजा चव्हाण होऊ देऊ नका मुख्यमंत्री महोदय
आत्महत्येला प्रवृत्त करणार्या कुचिकवर तात्काळ ३०७ चा गुन्हा दाखल करा..
तिच्या मरणाची वाट बघू नका त्याआधी वाचवा तीला @CMOMaharashtra @maharashtra_hmo @Dev_Fadnavis
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) March 14, 2022
“युवती कहा गयी या उसे गायब किया है| यह एक गंभीर व जांच का विषय है|” चित्र वाघ सवाल किये हैं? उन्होंने इस युवती की बलि को व्यर्थ नहीं जाने देने की भी बात कही? यही नहीं भाजपा की चित्रा वाघ ने मुख्यमंत्री से आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए कुचिक पर तत्काल भादंसं की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कराने की अपील की है| उन्होंने कहा कि युवती के मरने का इंतजार मत कीजिये, उसे बचाने की मांग चित्रा वाघ द्वारा की गयी है|
भाजपा की चित्रावाघ ने शिवसेना नेता रघुनाथ कुचिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित युवती से प्रेम संबंध थे| यही नहीं उसने पीड़िता से शादी का लालच दिखाया था| प्रेम संबंध के बीच युवती से शारीरिक संबंध भी स्थापित किया था, जिसके कारण युवती को गर्भ हो गया| इस बात की जानकारी कुचिक को मिलते ही जबर्दस्ती पीड़िता का गर्भपात कराया| यही नहीं गर्भपात नहीं करने पर कुचिक ने जान से मारने की धमकी भी दिया था| उसने यहां तक कहा कि उक्त मामले को बताने पर उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे| इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में रघुनाथ कुचिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|
यह भी पढ़ें-
“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग – अतुल भाटखलकर