27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामाNCB Raid: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की पैरवी के लिए NCB...

NCB Raid: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की पैरवी के लिए NCB दफ्तर पहुंचे वकील

Bollywood Superstar Shahrukh Khan’s Son Aryan Khan Detained By NCB

Google News Follow

Related

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के एक क्रूज पर अचानक छापेमारी की है. इस पार्टी में छापेमारी के दौरान अवैध ड्रग्स को एनसीबी ने जब्त किया है. इसमें शामिल 13 लोगों में से 8 को एनसीबी ने हिरासत में लिया है. हिरासत में जिन लोगों को लिया गया है उनमें बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपर स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है। इसके अलावा तीन लड़कियां भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मोहक, नूपुर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं. मोहक फैशन डिज़ाइनर है जबकि नूपुर भी इसी प्रोफेशन से जुड़ी है, नुपुर एक अन्य आरोपी गोमित के साथ मुंबई आई थीं, गोमित हेयर स्टाइलिस्ट हैं।

हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई थी. एक पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए और जैसे ही रेव पार्टी शुरू ही सबको धर दबोचा। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इन 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया है। जिनके नाम है आर्यन खान,अरबाज मर्चंट,मुनमुन धनीचा,नुपुर सारिका,इश्मीत सिंह,विक्रांत चोकर,गोमित चोपड़ा,मोहक जसवाल।

सुपरस्टार के बेटे ने एनसीबी पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात कुबूल कर ली है. उसने यह मान लिया है कि उससे गलती हुई है। उसने एनसीबी अधिकारियों के सामने यह कहा है कि उसने शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन किया है। इस बीच एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर आयोजित इस ड्रग्स पार्टी के 6 आयोजकों के खिलाफ समन भेजा है। इन सभी आयोजकों को 11.30 बजे एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। इस बीच एनसीबी की ओर से जिन 13 लोगों को हिरासत में लिया था उनमें से 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें