दिल्ली हाई कोर्ट में बम धमकी मिलने के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार (12 सितंबर)को बॉम्बे हाई कोर्ट को भी संदिग्ध ईमेल मिला। इसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। धमकी के बाद अदालत परिसर में हड़कंप मच गया और तुरंत सभी जज, वकील और स्टाफ को इमारत से बाहर निकाल दिया गया।
मौके पर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड पहुँचे और पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान अदालत की सभी कार्यवाहियाँ और प्रशासनिक कामकाज स्थगित कर दिए गए। पुलिस ने कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमकी ईमेल की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के भागते हुए बाहर निकलने के दृश्य कैमरे में कैद हुए और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमकी ईमेल को साइबर सेल की मदद से ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट को भी मिली धमकी
इसी दिन सुबह दिल्ली हाई कोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई थी। ईमेल में दावा किया गया था कि अदालत परिसर में तीन बम लगाए गए हैं जिन्हें दोपहर 2 बजे के बाद विस्फोटित किया जाएगा। इसके बाद वहां भी तत्काल कोर्ट खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी शुरू की। कई जज और वकील अचानक कोर्ट छोड़कर बाहर निकल आए, जिससे परिसर में भगदड़ जैसे हालात बन गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ईमेल “कनिमोळी थेवड़िया” नामक आईडी से भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने और उसकी प्रामाणिकता जांचने का काम चल रहा है। फिलहाल तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली और मुंबई में एक ही दिन हाई कोर्ट को मिली बम धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही घटनाओं को लेकर जांच जारी है और अदालत परिसरों की सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:
‘लालबागचा राजा विसर्जन’ में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार!
अमेरिका में भारतीय की हत्या करने वाले का आपराधिक इतिहास, बाइडेन प्रशासन ने किया था रिहा!
अमेरिका के टैरिफ पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान: “भारत के बढ़ते प्रभाव से डर”



