29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमक्राईमनामापकड़े गए आतंकियों ने 3000 में तैयार कर दिया प्रेशर कुकर बम-...

पकड़े गए आतंकियों ने 3000 में तैयार कर दिया प्रेशर कुकर बम- ATS

Google News Follow

Related

लखनऊ। यूपी पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लखनऊ में जिन दो आंतकियों को गिरफ्तार किया गया था इनके पास से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नक्शे मिले हैं। ATS सूत्रों के मुताबिक अलकायदा समर्थित ये आतंकी किसी बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे,इन आतंकियों किसी वेबसाइट को देखकर बम बनना सीखा था। इन सबने सिर्फ 3000 रुपये प्रेशर कुकर बम तैयार किया था। उत्तर प्रदेश ATS को एक माड्यूल भी हाथ लगा है. इसका नाम है- DO IT YOURSELF (DIY) यानी खुद से अपने काम करो, गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी इसी DIY मॉड्यूल पर ही काम कर रहे थे,इन दोनों ने अपने पैसों से ई रिक्शा में लगने वाली बैटरी के जरिये बम बनाने की कोशिश थी। ये दोनों आतंकी इंटरनेट के जरिए अलकायदा के संपर्क में आया था, दोनों उमर अल मदनी से लगातार बातें कर रहा था, उसी के कहने पर उसने बम भी बनाए थे।

बम बनाने में इन्हें कामयाबी भी मिल गई थी, कहा जा रहा है कि बम तैयार करने के बाद ये आतंकी टारगेट की तलाश में थे. यानी कब और कहां हमला करना है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा खतरा टाल दिया. अगर प्रेशर कुकर बम कहीं भीड़ भाड़ वाली जगह पर रखने में ये कामयाब हो जाते तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. पकड़ा गया नसीरुद्दीन उर्फ मुशीर रिक्शा की बैटरी से बम बना रहा था। काशी और मथुरा के भी धार्मिक स्थलों के नक्शे एटीएस को आतंकियों के पास से मिले हैं, इऩ नक्शों में अलग-अलग पॉइंट से चिन्हित किया गया है,गोरखपुर के भी एक इलाके का डिटेल आतंकियों के पास से यूपी एटीएस को बरामद किया है,प्रदेश के कई बड़े शहरों के सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की डिटेल भी गिरफ्तार आतंकियों के पास से मिले हैं।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें