फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार विवादों में है। पहले फिल्म के टीजर को लेकर विवाद हुआ था, टीजर में रावण और हनुमान के लुक को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। तो वहीं अब नए पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। रामनवमी पर जारी आदिपुरुष के नए पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है। पोस्टर में राम दरबार के रूप में राम, लक्षमण, सीता और हनुमान को दिखाया गया है। विवाद का कारण पोस्टर में राम के जनेऊ और सीता माता के सिंदूर को लेकर है।
दरअसल पोस्टर में सीता माता यानि कृति सेनन की मांग में सिंदूर नज़र नहीं आ रहा है। वहीं सीता माता की सफेद साड़ी पर भी खूब बवाल मचा है। कहा जा रहा है कि भगवान राम को बिना जनेऊ के दिखाया गया है। हालांकि पोस्टर में राम बने प्रभास ने कपड़े पहने हुए हैं, लेकिन लक्ष्मण बिना जनेऊ के नज़र आ रहे हैं। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भगवान राम को भी बिना जनेऊ के ही रखा गया होगा।
वहीं, हाल ही में मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया। शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि ‘आदिपुरुष’ रामायण के सभी पात्रों को “जनेऊ के बिना” दिखाता है। हिंदू सनातन धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका पालन कई सदियों से सनातन धर्म के अनुयायी पुराणों के आधार पर करते आ रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, जिससे वह सनातन धर्म का अपमान कर सकें। यह बहुत ही निंदनीय है।
ये भी देखें
फिल्म ‘सर्किट’ आईपीएल के मंच पर प्रचारित होने वाली पहली मराठी फिल्म