25 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमक्राईमनामाक्रूज ड्रग्स मामला : आर्यन खान को एनसीबी ने दी क्लीन चिट

क्रूज ड्रग्स मामला : आर्यन खान को एनसीबी ने दी क्लीन चिट

एनसीबी के डीडीजी(संचालन) संजय कुमार सिंह के मुताबिक, “आर्यन खान और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों का दोषी में पाए गए थे।”

Google News Follow

Related

गत वर्ष क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। एनसीबी ने सबूतों के अभाव में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी।

एनसीबी के डीडीजी(संचालन) संजय कुमार सिंह के मुताबिक, “आर्यन खान और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों का दोषी में पाए गए थे।” उन्होंने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज़ नहीं की जा रही है। इसी तरह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ सबूत नहीं मिलने के कारण एनसीबी उन्हें क्लीन चिट दे दिया है|

गौरतलब है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारा था| उस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत नौ लोगों को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था| हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी| इस हाईप्रोफाइल केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी|

क्रूज ड्रग्स मामले में मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हिरासत में लिया था| जिसके बाद वह 7 अक्टूबर से ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया था| इस मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ओर से पैरवी की और उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत मिल गई|

यह भी पढ़ें-

उद्धव ठाकरे से यह उम्मीद नहीं थी, नहीं लडूंगा राज्यसभा चुनाव: संभाजी राजे

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें