दिल्ली शराब घोटाला: CBI के बाद अब ED का एक्शन, 30 स्थानों पर छापा

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना में छापेमारी जारी

दिल्ली शराब घोटाला: CBI के बाद अब ED का एक्शन, 30 स्थानों पर छापा

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के बाद अब ईडी की एंट्री हुई है। ईडी ने मंगलवार को तीस से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई देश कई राज्यों में की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना में छापेमारी जारी है। मालूम हो कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने  नई शराब नीति लागू की गई थी। जिसमें खामियां के घोटाला आरोप  लगाया गया था। इसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप  दिया गया था। सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी की थी। जहां से कई दस्तावेज और अन्य समान सीबीआई ले गई थी।

बताया जा रहा है कि ईडी ने दिल्ली के जोरबाग इलाके में रहने वाले शराब व्यवसायी समीर महेन्द्रू  के घर भी छापेमारी की। इतना ही नहीं उनके एक सदस्य को लेकर ईडी ने एक अन्य स्थान पर भी लेकर गई है। मालूम हो कि सीबीआई के एफआईआर में समीर महेन्द्रू का भी नाम  शामिल है। समीर महेन्द्रू पर आरोप है कि उनके खाते से एक करोड़ रूपये टांसफर किया गया है। हालांकि, अब दिल्ली में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति लागू हो गई है। काफी हो हल्ला के बाद केजरीवाल ने नई शराब नीति को वापस ले लिया। शराब घोटाले में  सीबीआई ने सिसोदिया से लगभग 14 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं सीबीआई ने उनके लॉकर की भी जांच कर चुकी है।
एक दिन पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया था कि सीबीआई का एक अफसर इसलिए आत्महत्या कर लिया की उसे मेरे खिलाफ जांच करने का दबाव था। जिसके जवाब में सीबीआई ने कहा था कि सिसोदिया का बयान मुद्दे को भटकाने वाला है। जिस अफसर ने आत्महत्या की उसकी जांच की जा रही है। वे इस केस से नहीं जुड़े थे।
ये भी पढ़ें  

अब कार्तिक आर्यन दिखाएंगे आशिकी 3  

ऐसा मिड डे मील कभी नहीं देखा होगा, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर

Exit mobile version