महाराष्ट्र के बीड ज़िले के परली शहर में नशे की हालत में एक युवक ने अपने परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी दादी की मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं और अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। आरोपी की पहचान अरबाज़ रमज़ान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अरबाज़ को नशे की लत थी और वह नशे के लिए पैसे मांग रहा था। परिवार द्वारा इनकार किए जाने पर उसने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी दादी ज़ुबैदा कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी वारदात के समय इनहेलेंट (गोंद जैसे नशे) के प्रभाव में था।
भारत में गोंद और अन्य इनहेलेंट का सेवन एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या बन चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, 1970 के दशक से मौजूद यह प्रवृत्ति अब विशेषकर सड़क पर रहने वाले बच्चों और युवाओं में खतरनाक स्तर पर बढ़ चुकी है। ये सस्ते और आसानी से मिलने वाले पदार्थ कुछ समय के लिए भूख और कठिन परिस्थितियों से राहत देते हैं, लेकिन लंबे समय में गंभीर मानसिक और शारीरिक नुकसान पहुंचाते हैं।
स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा विभागों के लिए यह चुनौती लगातार गहरी होती जा रही है, क्योंकि नशे की इस लत से जुड़ी घटनाएं अब घरेलू हिंसा और जानलेवा हमलों तक बढ़ चुकी हैं, जैसा कि बीड में हुई इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने नागपुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ!
सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी !
गाज़ा अभियान की तैयारियों के बीच इज़रायल ने अचानक शुरू किया ‘ऑपरेशन डॉन’



