मुंबई। मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट से रविवार की रात एक नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड़ रुपए मूल्य का ड्रग्स पकड़ा है। ब्यूरो के मुताबिक़ इस ड्रग्स की रिकवरी मेडिकल प्रोसिजर के जरिए की जाती थी। इस संबंध में अभी आगे तफ्तीश जारी है।
22 विदेशी ड्रग्स तस्कर पकड़ाए अब तक
गौरतलब है कि इससे पूर्व ब्यूरो ने 6 अगस्त को एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार क्रर उसके पास से 102 ग्राम कोकीन बरामद की थी। इथियोपिया से दिल्ली और मुंबई के लिए ड्रग्स की तस्करी करने वाला सैम्युअल टॉनी नामक यह तस्कर अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का हिस्सा बताया जाता है। उसे ब्यूरो ने नवी मुंबई में धर दबोचा था। ब्यूरो इस साल अभी तक ड्रग्स की तस्करी में शामिल 22 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है।