एनसीपी और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक का आज सुबह से ही ईडी जांच कर रही है| भाजपा नेता आशीष शेलार ने एक ट्वीट कर “मैं खीर खाकर चाहे जितने चेहरे बना लो,… डूब जायेगा” नवाब मलिक पर निशाना साधा गया| इस दौरान उनके द्वारा मलिक पर जमकर तंज कसी गयी|
बुधवार, 23 फ़रवरी की अल सुबह 4.30 बजे के आसपास ईडी मुंबई स्थित नवाब मलिक के आवास पर पहुंची| इसके उसने एनसीपी नेता को अपने साथ लेकर ईडी कार्यालय पहुंची| गौरतलब है कि विरोधी पक्ष नेता भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्रकार परिषद के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक पर कुर्ला की एक खाली पड़ी जमीन को कम कीमत पर लेने का आरोप लगाया गया|
मुंबई बम विस्फोट के साजिशकर्ताओं से जमीन खरीदी थी|उक्त मामले में कई साक्ष्य भी दिए गए| अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी इन्हीं मामलों को लेकर नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है|
यह पढ़ें-
नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ी, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही पूछताछ