महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर ईडी ने की छापेमारी

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर ईडी ने की छापेमारी

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी की है। समाचार एजेंसी एएएनआई ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार सुबह अनिल देशमुख के घर की तलाशी ली है।हालांकि, ईडी की इस छापेमारी में क्या-क्या मिला है, अब तक इसकी डिटेल सामने नहीं आई है, मगर माना जा रहा है कि देशमुख से इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले ईडी ने गुरुवार को डीसीपी राजू भुजबल का बयान दर्ज किया था। इससे पहले अप्रैल में सीबीआई ने मामले के सिलसिले में देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके चार परिसरों पर छापेमारी की थी।

Maharashtra: Enforcement Directorate (ED) raids former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh’s residence in Nagpur, in connection with an alleged money laundering case.

Visuals from outside his residence. pic.twitter.com/PD69rBSOsv

— ANI (@ANI) June 25, 2021
गौरतलब है कि सचिन वाझे मामले में इसी साल मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद अनिल देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया था। देशमुख के घर छापेमारी से पहले ईडी की टीम शिवाजी नगर स्थित सागर भटेवार के आवास और दफ्तर समेत कम से कम तीन जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। समझा जाता है कि भटेवार का देशमुख के साथ कुछ वित्तीय लेन-देन था। यह पता चला है कि नागपुर में देशमुख के तीन करीबी सहयोगी ईडी के रडार पर आ गए थे, जब उनके बैंक के लेन-देन ने उन्हें एनसीपी नेता और उनके परिवार से जोड़ दिया था।

Exit mobile version