सपा सांसद आजम खां पर ईडी ने कसा शिकंजा, जानिए क्या है वजह …

सपा सांसद आजम खां पर ईडी ने कसा शिकंजा, जानिए क्या है वजह …

रामपुर। सपा सांसद और मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे आजम खां उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई के संकेत हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त और नियमों की अनदेखी के मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए खरीदी गई जमीन अनियमितता पाए जाने का आरोप है।
सपा सांसद आजम खां पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। धोखाधड़ी में सीतापुर की जेल में सवा साल से बंद आजम खां पर पूर्व में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। जिसकी जांच अब तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने पांच बिंदुओं पर डीएम से रिपोर्ट और संबंधित अभिलेख मांगे हैं। इस संबंध में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा की ओर से डीएम को पत्र लिखा गया है। जिसमें मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के चांसलर मोहम्मद आजम खां और उनकी ट्रस्ट की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी चाही है। साथ ही जौहर ट्रस्ट और जौहर विवि पर क्या कार्रवाई की गई है, उस बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जौहर विवि द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन और अधिग्रहण के दौरान नियमों की किस तरह अनदेखी की गई, इस पर भी जानकारी चाही है। इस संबंध में सरकार ने जमीन वापस लेने के संबंध में जो भी आदेश जारी किए हैं, उस बावत भी जानकारी मांगी है। डीएम रविंद्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है।

Exit mobile version