पीएफआई की हिट लिस्ट में केरल के पांच राष्ट्रीय स्वयं संघ नेता 

 गृह मंत्रालय ने खतरे को देखते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई ।  

पीएफआई की हिट लिस्ट में केरल के पांच राष्ट्रीय स्वयं संघ नेता 

प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के हिट लिस्ट में राष्ट्रीय स्वयं संघ के पांच नेता हैं। ये सभी नेता केरल हैं। यह जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों ने को मिले इनपुट के आधार पर दी गई है। वहीं, गृह मंत्रालय ने संभावित खतरे को देखते हुए इन नेताओं को वाई  श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बताया जा रहा है कि एनआईए की छापेमारी में केरल पीएफआई के सदस्य मोहम्मद बशीर के यहां से एक लिस्ट बरामद की गई थी। जिसमें इन नेताओं के नाम शामिल थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनआईए को जानकारी पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद मिली थी।जिसके बाद एजेंसी इस संबंध की जानकारी गृह मंत्रालय को दी। इसके मंत्रालय ने संबंधित नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए कमांडो और अर्धसैनिक बल तैनात किये हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा में कुल ग्यारह जवान तैनात रहते हैं। जो शिफ्ट में काम करते हैं।
 बता दें कि भी व्यक्ति या नेता को उसे सुरक्षा खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दी गई जानकारी के बाद मुहैया कराई जाती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पीएफआई को के आतंकी संगठनों से तार जुड़े होने के बाद उसे पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इससे पहले संगठन के ठिकानों पर दो बार छापेमारी की गई थी। जहां से कई संदिग्ध  चीजे बरामद की गई थी। 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें    

नियमों के पक्के पीएम मोदी, देरी से पहुँचने पर बिना माइक के किया संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सियासी घमासान अब भी जारी

Exit mobile version