29 C
Mumbai
Friday, October 18, 2024
होमक्राईमनामाप्राइवेट पार्ट में छिपाया था विदेशी महिला तस्करों ने कोकीन,पर निकला सोना

प्राइवेट पार्ट में छिपाया था विदेशी महिला तस्करों ने कोकीन,पर निकला सोना

Google News Follow

Related

मुंबई। कोकीन की तस्करी के संदेह में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 विदेशी महिला तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो ड्रग तस्कर होने के बजाय गोल्ड तस्कर निकलीं। केन्या मूल की इन महिला तस्करों की मेडिकल जांच में,उनके पास से प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना पाया गया। ब्यूरो ने तीनों को एयर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। उनके पास से कुल 13 पैकेट जब्त किए गए, जिनका वजन करीब 937.78 ग्राम था और यह सोना 17 टुकड़ों में था। हरेक पैकेट में 20 से 100 ग्राम सोना था।

आरंभिक तलाशी रही नाकाम

ये महिला तस्कर दोहा से मुंबई आई हैं। उनके नाम मोहम्मद कुरेश अली (61), अब्दुल्लाही आब्दिया अदन (43) और अली सादिया अलो (45) हैं। तीनों केन्याई नागरिक हैं। ब्यूरो के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि उनके पास भारी मात्रा में कोकीन है। इस सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर आते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया, पर तलाशी के दरमियान उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला।

जे.जे. अस्पताल में खुला भेद

फिर तीनों की बॉडी स्कैन की गई, इसमें भी उनके पेट में कुछ नहीं होने का पता चला। परंतु इस दौरान अचानक तीनों की तबीयत खराब होने लगी . लिहाजा, उन्हें इलाज के लिए जे.जे.अस्पताल ले जाया गया। तीनों की मेडिकल जांच के दौरान उनके प्राइवेट पार्ट से सोने से भरे पैकेट बरामद हुए।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,348फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
183,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें