तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कथित कुछ मुस्लिम उपद्रवियों द्वारा भूलक्ष्मी माता मंदिर पर हमला करने की बात सामने आयी है। सोमवार (26 अगस्त) की इस घटना के बाद पुलिस द्वारा दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है। इस हमले के बाद स्थानीय हिंदुओ ने इलाके के पार्षद पर आरोप लगाए है।
घटना चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र के रक्षापुरम कॉलनी की है, जहां कथित भूलक्ष्मी मंदिर पर मुस्लिम उपद्रवियों ने हमला कर मूर्तियां तोड़ दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मंदिर पर हमले के बाद हिंदू हमले के इकठ्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद माहौल को बिगड़ने न देने के लिए भरी पुलिस बल तैनात किया गया। कहा जा रहा है की गिरफ्तार किए संदिग्धों में एक का नाम सैयद मोहम्मद इरफ़ान सामने आया है।
यह भी पढ़ें:
स्लीपर सेल्स के आका का वीडियो लगा हाथ; दिया भारत का रेलवे नेटवर्क तबाह करने का आदेश !
कर्नाटक: खड़गे सहित उनके परिवार का संरक्षित जमीन घोटाले में नाम!
वहीं साऊथ ईस्ट के डीसीपी ने कहा है की घटना रात 11:30 से 12:00 के बीच की है, जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए गिरफ्तारियां शुरू की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दो लोगों का नाम समने आया है। साथ ही डीसीपी ने हमले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। साथ ही इस हमले में राजनीतिक एंगल होने की बात को भी अस्वीकार किया है।
भाजपा ने इलाके के पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा है की यह जगह पुलिस थाने से 50 वर्ग गज दुरी पर है यहां हमेशा गस्त लगती है बस हमले के दिन गश्त नहीं लगाई गयी थी। स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं का आरोप है की, इसमें पार्षद और उसके लोग शामिल है, पकडे गए 2 लोग घटना में मुख्य अपराधी नहीं है। और इससे पहले भी पांच बार मंदिर पर हमला हो चुका है।
यह भी पढ़ें:
UP Social Media Policy: देश विरोधी पोस्ट पर आजीवन कारावास!; इन्फ्लुएंसर प्रतिमाह लाखों कमा सकता!
ICC चेअरमन : निर्विवाद चुने गए जय शाह; लोगों ने कहा पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं !
पश्चिम बंगाल में ‘बंद’ हुआ हिंसक; टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प?