वसई-विरार शहर आयुक्तालय क्षेत्र में अपराध शाखा कक्ष-1 और मध्यवर्ती अपराध कक्ष की संयुक्त कार्रवाई की गयी| इस कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है| भायंदर पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार आरोपी पर भादंसं की धारा 452, 397 व महाराष्ट्र वैद्यकीय सेवा व्यक्ति और वैद्यकीय सेवा संस्था हिंसक कृत्य प्रतिबंध अधिनियम 2010 की कलम 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया है| मामले की छानबीन पुलिस कर रही है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार भायंदर पश्चिम स्थित जैन मंदिर के पास 60 फ़ीट रोड, विहार बिल्डिंग में गायत्री जायसवाल (36) अपने परिवार के साथ रहती है| पश्चिम में ही मूर्धा गांव स्थित ओम क्लिनिक नाम से डॉक्टर का व्यवसाय करती है| 23 जनवरी 2022 को 12.00 बजे के आसपास ओम क्लिनिक में 35 से 40 उम्र का एक अज्ञात व्यक्ति डॉक्टर गायत्री के पास आया| चेहरे पर मॉस्क लगाये अज्ञात व्दूसरे यक्ति ने डॉक्टर से कहा की ” मुझे दुबई जाने का है| इसके लिए मुझे आरटीपीसीआर टेस्ट कराना है|” गायत्री ने उक्त व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड लगेगा| उसे लेकर आना होगा | उक्त व्यक्ति ने आधार लेकर दूसरे दिन आने की बात करते हुए निकल गया|
मात्र थोड़े की ही समय में वह व्यक्ति पुन: गायत्री की क्लिनिक में आया और उसके सिर पर किसी वस्तु से जोरदार हमला कर दिया| इसके बाद वह उसके पास की मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी, नगदी, एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित कुल 93,000 रूपये मूल्य के सामान को लेकर फरार हो गया| अज्ञात द्वारा लूट व मारपीट की घटना की शिकायत डॉक्टर ने पश्चिम स्थित भायंदर पुलिस स्टेशन शिकायत की| अपराध शाखा पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की छानबीन में सर्वप्रथम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पाया कि मीरारोड पूर्व, नयानगर, नीलमपार्क के राशिद खान(52) के रूप में की गयी| राशिद मूल रूम से मालाड पूर्व जमाला चाल का रहने वाला है|
अपराध शाखा कक्ष पुलिस की संयुक्त टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती राशिद खान की गिरफ्तारी|खान की छानबीन के लिए टीम मुंबई, मिरा-भायंदर और ठाणे की खाक छान चुकी थी, लेकिन शातिर दिमाग का राशिद उत्तर प्रदेश के लखनऊ और फिर गोरखपुर निकल गया| इसके बाद वह बिहार राज्य के पटना होते हुए पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में उसके होने की पुष्टी हुई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया| पूछताछ में उसने लूट व चोरी को अंजाम देने के साथ ही साथ दुबई और मालदीव में ठगी करने की घटना को भी पुलिस के सामने कबूल किया है|
गौरतलब है की इससे पहले उसने मिरा रोड पुलिस स्टेशन में भादंसं की धारा 379,34 के तहत दर्ज मामले में मीरा रोड पूर्व स्थित 65 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति के सिर पर हमला कर 1,50,000 रूपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट की घटना के मामले में जमानत पर छूट कर आया था| लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था | उस पर मीरारोड पुलिस स्टेशन में मोटर सायकल चोरी सहित मुंबई स्थित डोंगरी पुलिस स्टेशन में एक्टिवा मोटर चोरी के तहत भादंसं की धारा 379 के तहत मामला दर्ज है|
सोशल मीडिया को बनाया वेश्यावृत्ति का जरिया, आरोपियों पर कार्रवाई