Land for job scam: व्हीलचेयर पर पत्नी और बेटी के साथ कोर्ट पहुंचे लालू,जमानत  

लालू यादव के परिवार पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए जमीन ली है।  उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।  

Land for job scam: व्हीलचेयर पर पत्नी और बेटी के साथ कोर्ट पहुंचे लालू,जमानत   
लैंड फॉर जॉब्स के मामले में बुधवार को लालू प्रसाद यादव दिल्ली की अदालत में पेश हुए। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ थी। बता दें कि तीनों आरोपियों से सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान वे व्हीलचेयर पर दिखाई दिए। दिल्ली कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके को उन्हें जमानत दे दी। इस दौरान सीबीआई ने लालू यादव की जमानत का विरोध नहीं किया।
गौरतलब है कि बुधवार को लैंड फॉर जॉब्स के मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार पर चार्जशीट दाखिल कर आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए जमीन ली है। इस दौरान लालू यादव व्हील चेयर पर कोर्ट पहुंचे।
बता दें कि यह मामला 2004 से लेकर 2009 का है। जब लालू यादव रेलवे मंत्री थे। इस दौरान लालू यादव ने रेलवे भर्ती नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नौकरी दी गई थी। बताया जाता है कि सभी सात उम्मीदवार अयोग्य थे, लेकिन उनके परिवार से उपहार में मिले जमीन के बाद नौकरी दी गई थी। कई उम्मीदवारों की कड़ियों में खरीदी गई जमीन। पिछले दिनों ही जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती से पूछताछ की गई थी।
ये भी पढ़े

भारत को 2047 तक इस्लामिक देश बनाने की साजिश? एनआईए ने दाखिल की पहली चार्जशीट  

क्या अखिलेश के सॉफ्ट हिंदुत्व का तोड़ है योगी सरकार का यह “पूजा पाठ”?

Exit mobile version