23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामालव जिहाद:धर्मांतरण, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला!

लव जिहाद:धर्मांतरण, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला!

फ़राज़ और परिवार को पकड़ने की कोशिशें जारी है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से संपत्ति हड़पने के लिए लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म और धर्मांतरण कराकर धोखा देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 11 दिसंबर को पीड़िता आत्महत्या के बाद पूरा मामला सामने आया।

युवती के पिता ने फराज अतर नाम के शख्स पर संगीन आरोप लगाए है। उनका कहना है की फराज ने पीड़िता को प्रेमजाल में फंसाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और धर्मांतरण कराकर धोखा दिया।

कविनगर के निवासी, 70 साला बुजुर्ग पिता ने फराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत के जरिए केस दर्ज किया है। पिता ने बताया है कि, उनकी 30 साल की बेटी के नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी थी। फराज की नजर इसी संपत्ति पर थी और इसके लिए उसने युवती को अपने जाल में फंसाया। उसने महिला से कहा कि वह अवविवाहित है। उसने लड़की को शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। फराज ने पीड़िता को अपनी बातों में फंसा लिया था और कर्ज का नाम लेकर उससे लाखों रुपये ऐंठ चुका था।

शिकायत के अनुसार फराज के साथ रहने के बाद युवती पूरी तरह से बदल गई। पिता को धक्का तब लगा, जब वो एक दिन उसके कमरे में गए, जहां उसे नमाज अदा करते देखा। यह सबकुछ देख उनके होश उड़ गए और उन्हें ब्रेन अटैक भी आया।

बुजुर्ग पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद फराज उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा और नाजुक स्थिति का फायदा उठाते हुए उनसे उनकी बेटी का हाथ मांग लिया। इतना ही नहीं उसने इस दौरान उनसे एक पेपर पर भी साइन कराए, जिस पर लिखा था कि दूसरे धर्म में बेटी की शादी से उन्हें कोई समस्या नहीं है।

शिकायतकर्ता कहना है कि फराज का असली मकसद उनकी संपत्ति हथियाना और बेटी से शारीरिक संबंध बनाना था। कई बार उसने युवती का गर्भपात भी कराया था। उसने महिला को ड्रग्स देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके अलावा जबरदस्ती नमाज और इस्लामिक किताबें पढ़ने का दबाव बनाया।

शिकायत में कहा गया है कि युवती ने आरोपी से शादी की बात कही और इसके लिए दस्तावेज भी तैयार करा लिए, लेकिन फराज नहीं माना। लड़की ने बताया कि उसके सामने शादी के लिए एक शर्त रखी है। फराज ने संपत्ति उसके नाम करने के बाद ही शादी करने की बात कही है। इन यातनाओं से परेशान होकर अंत में युवती ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें:

शरद पवार की पार्टी के बड़े नेता अजित दादा से मुलाकात के बाद NCP का बड़ा बयान!

बांग्लादेश ‘विजय दिवस’: बांग्लादेश ने भारतीय सैनिकों के योगदान की सराहना की!

भाजपा शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू ; राज्यसभा में अमित शाह का ऐलान​!

पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर फराज अतर, उसके भाई कासिफ, मां माहे तलत और बहन सना समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला धर्मांतरण, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में हुआ है। आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिशें जारी है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें