उत्तरप्रदेश के ललितपुर से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक हिन्दू युवती दो मुस्लिम युवकों के प्रेम जाल में ऐसी फंसी कि एक ने शादी की लेकिन तलाक देकर छोड़ दिया, और दूसरे ने शादी की और बच्चा पैदा कर छोड़ दिया। हिंदू पीड़िता दूसरे पति के 11 माह के मासूम बच्चे को लेकर न्याय के लिए भटक रही है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी आक्रोश व्यक्त कर रहें है।
पुलिस शिकायत के अनुसार। ललितपुर की एक हिन्दू युवती को शाहरुख अली नामक मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फांसकर उससे मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह पढ़ा, लड़की का नाम बदलकर अलिशा करवाया, शाहरुख की जबरदस्ती के चलते अलिशा ने मुस्लिम मजहब अपनाया। हालांकि कुछ ही दिनों बाद शाहरुख के बड़े चाचा के लड़के अजहर अली ने अलीशा के बाथरूम वाले कुछ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। पीड़िता ने बताया कि 2018 में शाहरुख से निकाह करने के बाद वह मुस्लिम बनकर अपना जीवन जी रही थी।
वहीं शादी के एक साल बाद शाहरुख के चाचा के बेटे अजहर अली ने अलिशा के बाथरूम के प्राइवेट वीडियो बनाए और उसे ब्लैकमेल कर उसका लगातार शारीशिक शोषण किया। इसी के साथ उसने अलीशा पर शादी का दबाव बनाया। अलिशा के पति शाहरुख को न छोड़ने की बात पर अजहर ने अलिशा के प्राइवेट वीडियो उसके पति तक पहुंचाए, जिसके बाद अलिशा ने अजहर के विरुद्ध ब्लैक मेलिंग के मामला दर्ज किया। अजहर अली को जेल भेजने के बाद अलिशा को उसके पति शाहरुख ने तलाक दे दिया। वहीं अजहर अली ने जेल से आने के बाद उसने अलिशा को अपने प्रेम जाल में फंसाने और उसके पेट में पल रहे बच्चे को अपना नाम देने का झांसा देकर उससे इकरारनामा लिखकर निकाह पढ़ा।

इस निकाह के महज 3 महीने बाद अजहर अली, उसकी मां सितारबानो, भाई अफजाल और अनस अली उसके घर पहुंचे और उसके ब्लैकमेलिंग के दर्ज कराए मुकदमें में खर्च हुए दो लाख रुपए की भरपाई मांग करने लगे। यहां तक की जब तक 2 लाख रुपए की भरपाई नहीं की जाएगी तब तक उसके बच्चे और उसे साथ में रखने से इनकार कर दिया। अब हिंदू रह चुकी अलिशा ने पुलिस से गुहार लगा रही है की कि अजहर उसे और उसके बच्चे को प्रेमपूर्वक रखे या फिर उसपर कड़ी कार्रवाई हो।
दौरान हिंदू धर्म जागरण के पदाधिकारी बृजेंद्र सिंह गौर का कहना है कि ललितपुर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है जिला प्रशासन को इसके पीछे के असली चेहरों को उजागर करने की जरूरत हैं जो इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनका शोषण कर रहे है।
यह भी पढ़ें:
भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भरता और गौरव का प्रतीक स्वदेशी जहाज ‘इक्षक’!
“वोटिंग के दौरान आपत्ति क्यों नहीं उठी?” ‘फर्जी वोट’ के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब!
“इनका एटम बम फटता ही नहीं” राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार!



