उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में लव जिहाद का गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है। पुलिस ने 22 जनवरी को लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में समीर जाफरी को गिरफ्तार किया है। जाफरी पर आरोप है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर खुद को हिंदू ब्राह्मण युवक ‘समीर द्विवेदी’ बताया, एक हिंदू युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और बाद में अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी श्रीनगर के अलकनंदा विहार क्षेत्र में रह रहा था। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह और आरोपी गढ़वाल विश्वविद्यालय में साथ पढ़ते थे। इसी दौरान समीर जाफरी ने खुद को ‘समीर द्विवेदी’ बताकर उससे मित्रता की। धीरे-धीरे भरोसा जीतने के बाद उसने शादी का वादा किया और इसी बहाने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए।
BREAKING: Pahari Hindu girl attempts suicide after Muslim youth auctioned her for Rs. 12 lakh in a chat group in Srinagar Garhwal, Uttarakhand.
Reportedly, the accused had posed as a Hindu to trap her and began blackmailing her after his real identity was revealed.
He shared… pic.twitter.com/nwvMQt5Suf
— Angry Saffron (@AngrySaffron) January 21, 2026
बाद में आरोपी ने इन निजी तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार ब्लैकमेल किया और पैसों की मांग की। जब पीड़िता ने उसकी मांगें मानने से इनकार किया, तो आरोपी का व्यवहार और आक्रामक हो गया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने न सिर्फ निजी सामग्री सार्वजनिक करने की धमकी दी, बल्कि जान से मारने की धमकियां देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
मामले में 20 जनवरी को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी अपने समर्थकों के साथ श्रीनगर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अगले दिन पीड़िता भी लखपत भंडारी के साथ थाने पहुंची और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल गिरफ्तारी और प्रभावी जांच के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि समीर जाफरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव का रहने वाला है और फिलहाल श्रीनगर क्षेत्र में निवास कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि क्या आरोपी ने इसी तरह किसी और को भी अपनी पहचान बदलकर शिकार बनाया है। प्रशासन का कहना है कि मामले में सभी तथ्यों की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
केरल चुनाव पर दिल्ली बैठक में नहीं जाएंगे, कांग्रेस मंच पर अपमान से आहत शशि थरूर
पाकिस्तान में आईएसआई की निगरानी में एकजुट हो रहे जिहादी और सांप्रदायिक आतंकी गुट!
मुस्लिम महिला ने पति को दो बार गो-तस्करी की साजिश में फंसाया, पर्दाफ़ाश होते ही कोर्ट से हुई फ़रार



