मालेगांव बम विस्फोट: एक और गवाह मुकरा, 3 आरोपियों को नहीं पहचाना   

मालेगांव बम विस्फोट: एक और गवाह मुकरा, 3 आरोपियों को नहीं पहचाना   

2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट में एक और गवाह मुकर गया है। बताया जा रहा है कि यह 18वां गवाह है। बता दें कि, 29 सितंबर 2008 में एक साइकिल पर विस्फोट हुआ था जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इस मामले में  कर्नल प्रसाद पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर,सुधाकर द्विवेदी, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, अजय रहिरकर, समीर कुलकर्णी आदि शामिल हैं। इन आरोपियों का ट्रायल शुरू होने पर जांच एजेंसी एनआईए ने 286 गवाहों की एक सूची जारी की थी। जिसमें, डॉक्टर, पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ आदि शामिल हैं।

एनआईए ने बताया कि अपने बयान से मुकरने वाला गवाह मध्य प्रदेश का है। जो एक होटल व्यवसायी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गवाह ने तीन आरोपियों को पहचानने से भी इंकार कर दिया है। जिनमें, अजय रहीकर, सुधाकर चतुर्वेदी, कर्नल प्रसाद पुरोहित शामिल हैं। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान 232 वां गवाह को एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा कि मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है और उसने तीनों आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया। गवाह का इससे पहले तीन बार बयान दर्ज किया जा चुका है। दो बार एनआईए द्वारा जबकि एक बार महाराष्ट्र एटीएस ने बयान दर्ज किया था। गौरतलब है कि, इस गवाह के पहले भी और गवाह अपने बयान से मुकर चुके है।

ये भी पढ़ें                 

दक्षिण मुंबई का विकास या विनाश ?

बिजली बिल: भड़के ऊर्जा मंत्री, सुनाई खरी-खरी!

Exit mobile version