वेस्ट बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने अपनी जांच और तेज कर दी है। ईडी इस मामले में ममता बनर्जी के एक और विधायक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के दो ठिकानों पर छापेमार कर करोड़ो रुपया कैश बरामद किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार विधायक माणिक भट्टाचार्य वेस्ट बंगाल बर्ड ऑफ़ प्राइमरी एजुकेशन के चेयरमैन थे।भट्टाचार्य पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचने पर इसी उनके पद से हटा दियाथा।
माणिक भट्टाचार्य टीएमसी के दूसरे नेता हैं जिन्हे ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है। वहीं, इससे पहले पार्थ चटर्जी को ईडी ने उनके सहयोगी के घर छापा मारा था जहां से बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया गया था। ईडी ने यह कार्रवाई दो जगहों पर की थी जहां कैश सोना और ज्वेलरी बरामद किया गया था।
इसके बाद ममता बनर्जी ने चटर्जी को पार्टी से निकाल दिया था। बताते चले कि कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी हैं जिसके ठिकाने से नकद पचास करोड़ रूपये बरामद किये गए थे। गौरतलब है कि भट्टाचार्य को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट ने दिया। बावजूद इसके, भट्टाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। जहां कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए अगले निर्णय तक उन पर कोई कार्रवाई न हो।
ये भी पढ़ें
आनंद पद्मनाभ मंदिर: दुनिया के इकलौते शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन