पुणे : मंडई फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
हत्या का बदला लेने के लिए हमले को अंजाम दिया। नाना पेठ में किशोर शिंदे और उसके साथियों द्वारा वलाल की हत्या कर दी गई थी।
Team News Danka
Published on: Fri 30th December 2022, 09:42 PM
Pune: Three arrested including main accused in Mandai firing case
मंडई के रामेश्वर चौक इलाके में रंजिश में बाइक सवार युवक को गोली मारने के मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है| आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। कुछ महीने पहले नाना पेठ में एक युवक अक्षय वलाल की हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया है कि वलाल की हत्या के मामले का बदला लेने के लिए युवक की हत्या का प्रयास किया गया था|
इस मामले में रूपेश राजेंद्र जाधव (उम्र 24, निवासी कुंभरवाड़ा, नाना पेठ), प्रथमेश उर्फ गणेश गोपाल येमुल (उम्र 22, निवासी नाना पेठ), बालकृष्ण विष्णु गजुल (उम्र 24, निवासी नाना पेठ) को गिरफ्तार किया गया| फायरिंग में शेखर अशोक शिंदे (उम्र 32) घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दो दिन पहले भीड़भाड़ वाले मंडई इलाके में एक दोपहिया सवार शेखर को रोक लिया गया और धारदार हथियार से वार कर दिया गया| उस पर पिस्टल तान दी। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई| फरार हुए आरोपियों की क्राइम ब्रांच की यूनिट वन द्वारा तलाश की जा रही थी|
कोंढवा इलाके में रहने की सूचना मिलने पर आरोपी रूपेश और साथी प्रथमेश को गिरफ्तार कर लिया गया| उसका साथी बालकृष्ण मार्केट यार्ड इलाके में जाल में फंस गया। आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त अमोल जेंडे, सहायक आयुक्त गजानन तोमपे, वरिष्ठ निरीक्षक संदीप भोसले, अजय थोराट, अमोल पवार, अनिकेत बाबर, नीलेश साबले, तुषार मालवाडकर और टीम के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई|
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अक्षय वलाल की हत्या का बदला लेने के लिए हमले को अंजाम दिया। नाना पेठ में किशोर शिंदे और उसके साथियों द्वारा वलाल की हत्या कर दी गई थी। जांच से पता चला कि वलाल के चाचा बालकृष्ण गजुल ने साजिश रची थी और किशोर के भाई शेखर पर हमला किया था।