मणिपुर: रात के अंधेरे में गांव पर हमला, ड्रोन से दागे बम, इंफाल में कर्फ्यू!

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भेजा गया है। साथ ही घायलों पर अस्पताल में इलाज चल रहें है...

मणिपुर: रात के अंधेरे में गांव पर हमला, ड्रोन से दागे बम, इंफाल में कर्फ्यू!

Manipur: Village attacked in the dark of night, bombs fired from drones, curfew in Imphal!

मणिपुर में कुकी उपद्रवियों ने फिर एक बार हिंसा का दौर शुरू करने की कोशिश हुई है। कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर के कोत्रुक और कडांगबांड घाटीमें हमले किए है। इस हमले में कुकी आतंकियों ने ड्रोन हमले कर सुरक्षा बलों को हैरान किया है। ड्रोन के जरिए बम हमलों के बाद इसमें पेशेवर और तकनिकी विशेषज्ञों के सहभाग का अनुमान लगाया गया है। हमले में दो लोगों की मौत हुई है और 9 लोग घायल बताए जा रहें है।

कोत्रुक गांव के पंचायत अध्यक्ष के अनुसार आतंकियों ने देर रात 2 बजे पहाड़ी इलाके से नीचे की तरफ हमले किए थे। राज्य सुरक्षा बलों की सलाह के बाद वालिंटियर्स को वापस बुलाने के 10 दिन बाद ही यह हमला किया गया है। इस गोलीबारी से कई घर क्षतिग्रस्त हुए है। चिंता की बात यही थी की ग्रामीण इस समय अपने घरों में ही थे। गोलीबारी के साथ आतंकियों ने ड्रोंग से बम हमले भी किए है। स्थानिकों ने बताया है की हमले में उन्हीं में से एक महिला की मृत्यु हुई है। जबकी एक मृत महिला की पहचान होना बाकी है।

यह भी पढ़ें:

Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मुस्लिम युवक का हमला, बाल-बाल बचे!

राज्य सरकार ने कोत्रुक के निहत्थे ग्रामीणों पर हमले की निंदा की है, मणिपुर के गृह विभाग ने एक बयान में कहा, “राज्य सरकार को निहत्थे कौत्रुक ग्रामीणों पर ड्रोन, बम और अत्याधुनिक हथियारों से हमला करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें कथित तौर पर कुकी उग्रवादियों ने एक महिला सहित दो लोगों की हत्या कर दी। निहत्थे ग्रामीणों को आतंकित करने के ऐसे कृत्य को राज्य सरकार द्वारा बहुत गंभीरता से लिया गया है, जबकि वह राज्य में सामान्य स्थिति और शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।” कुकी हमलों के बाद प्रदेश में शांति रखने के लिए इंफाल में कर्फ्यू लगाया गया है।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भेजा गया है। साथ ही घायलों पर अस्पताल में इलाज चल रहें है। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार 9 घायलों में 5 को गोली लगी है, जबकि अन्य छर्रों से घायल हुए है। हमले के बाद सुरक्षा अधिकारी हमलों का बारीकी से अध्ययन कर रहें है। पुलिस आश्वासन दिया है की वो किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस ने आम जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

बलात्कार के दोषियों को 10 दिन में फांसी की सजा: पश्चिम बंगाल का नया विधेयक !

छत्तीसगढ़: कर्ज के बोझ से दबे ठेकेदार ने पत्नी और दो बच्चों के साथ की आत्महत्या!

Exit mobile version