दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर CBI की छापेमारी, 21 ठिकानों पर कार्रवाई  

आबकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में गड़बड़ी के आरोप में की जा रही जांच

दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर CBI की छापेमारी, 21 ठिकानों पर कार्रवाई  

file photo

दिल्ली की सियासत में पारा एक बार फिर हाई हो गया है। वजह है डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी। सीबीआई ने शुक्रवार सुबह-सुबह आप के नेता मनीष सिसोदिया के घर समेत दिल्ली-एनसीआर के 21 ठिकानों पर छापेमारी की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे बीजेपी की साजिश बताया तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि काम करने वालों से घबरा रही है मोदी सरकार। जबकि बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि, अगर आप नेता ईमानदार हैं तो रेड से घबराने की जरूरत नहीं है। इन सबके बीच ये जान लेना जरूरी है कि आखिर मनीष सिसोदिया सीबीआई के निशाने पर क्यों आए? ऐसी क्या वजह है जो मनीष सिसोदिया के घर तक सीबीआई पहुंच गई।

दिल्ली की आबकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में गड़बड़ी के आरोपों के बाद पिछले दिनों उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। बता दें कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर जांच के आदेश दिए गए। दरअसल बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाई है और अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।

नई आबकारी नीति के जरिये दिल्ली सरकार शराब खरीदने का अनुभव बदलना चाहती थी। नई नीति के अंतर्गत होटलों के बार, क्लब और रेस्तरां को रात तीन बजे तक खुला रखने की छूट दी गई। वे छत समेत किसी भी जगह शराब परोस सकेंगे। इससे पहले तक, खुले में शराब परोसने पर रोक थी। बार में किसी भी तरह के मनोरंजन का इंतजाम किया जा सकता है। इस तरह कि नीति का विरोध होने के बाद आखिरकार सीबीआई ने छापेमारी की नीति को अपनाया।

दिल्ली की आबकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में गड़बड़ी के आरोपों के चलते पिछले दिनों उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे दरअसल बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाई है और अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है। इसकी जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर स्वयं बताई है, उन्होंने कहा सीबीआई आई है, जिसका स्वागत है। मनीष ने कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में अच्छे काम करने वालों को परेशान किया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि हमारा देश अभी तक नंबर 1 नहीं बन पाया है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसलिए दिल्ली और स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है। ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम को रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि लगाए गए झूठे आरोप का सच कोर्ट के सामने स्वयं जाएगा।

बीजेपी पर आरोप लगते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे। उनका आरोप है कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार एन वाई टी के पहले पृष्ट पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी उसी दिन से केंद्र की तरफ से सीबीआई भेजी गई। सिसोदिया की तरफ केजरीवाल ने भी सीबीआई जांच का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ऐसी जांच पहले भी हो चुके हैं लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला। अब भी नहीं निकलेगा।

ये भी पढ़ें 

अवैध शराब कारखाने पर फर्जी छापा मारने के मामले में इंस्पेक्टर निलंबित

Exit mobile version