24 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमक्राईमनामाThane: महिला वकील की मोबाइल छिनैती ने यूं खोली उन बेरोजगार युवकों...

Thane: महिला वकील की मोबाइल छिनैती ने यूं खोली उन बेरोजगार युवकों की स्विगी में नौकरी की पोल

Google News Follow

Related

ठाणे। स्विगी में काम के नाम पर उन बेरोजगार युवकों ने अपने घर वालों से झूठ बोल कर बाइक खरीदी थीं, पर वे उनका इस्तेमाल लोगों के महंगे मोबाइलों की छिनैती को अंजाम देने में करते थे। बाद में वे कम्प्यूटर के जरिए फर्जी रसीद बनाकर उन्हें बेच दिया करते थे। लेकिन एक महिला वकील की मोबाइल छिनैती करना इतना महंगा पड़ गया कि उनकी सारी पोल खुल गई। ठाणे नगर पुलिस ने इस सिलसिले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम हेमंत शांतिलाल थानवी (21) और सागर रामसरोज यादव (21) हैं। वे भिवंडी के अशोकनगर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से लोगों के छीने 16 एंड्रोइड मोबाइल फोन समेत दो बाइकें जब्त की हैं। जब्त की गई संपत्ति की कीमत करीब 4 लाख 10 हजार 300 रूपए है।

आरंभिक सुराग था सिर्फ बाइक का नीला रंग

ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर रामराव सोमवंशी ने बताया है कि घटना 22 जुलाई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है। ठाणे में उपवन तालाब के पास स्थित गावंड बाग़ परिसर निवासी महिला वकील रुपाली अकोलकर (49) अपने मोबाइल पर किसी से बतियाते हुए सिविल अस्पताल कॉर्नर से पैदल गुजर रही थीं। इस दौरान पीछे की तरफ से आई एक तेज रफ्तार बाइक अचानक उनके पास से एकदम सटकर निकली और उस पर सवार इन दो बदमाशों में से एक ने बड़ी मुस्तैदी से उनका मोबाइल छीन लिया। वे कुछ समझ पातीं, मदद के लिए चीखतीं-चिल्लातीं, तब तक वे नजरों से ओझल हो चुके थे। वे सिर्फ उस बाइक का नीला रंग ही देख सकी थीं, नंबर नहीं।

बना खास पुलिस जांच दस्ता

सो, महज उस शिकायत के आधार पर, जिसमें बाइक का रंग ही मालूम हो और कुछ भी नहीं, गुनहगारों को खोज निकालना काफी टेढ़ी खीर था। लेकिन डीसीपी (जोन -1) अविनाश अंबुरे और नौपाड़ा विभाग के एसीपी आंधले के मार्गदर्शन तथा सीनियर इंस्पेक्टर सोमवंशी व इंस्पेक्टर (क्राइम) बाबासाहेब निकम के नेतृत्व में इस अनूठे मामले की तफ्तीश के लिए एक खास दस्ता बनाया गया, जिसकी कमान सब-इंस्पेक्टर सचिन बाराते को सौंपी गई। बाराते के इस दस्ते में गणेश पोल, गणेश पवले, सुनील गांगुर्डे, विक्रम शिंदे, तानाजी अंबुरे, उमेश मुंडे आदि का समावेश था। इस पुलिस दस्ते ने शिकायतकर्ता से मिले नाममात्र के सुराग के आधार पर ही गुनहगारों को दबोच लेने में कामयाबी हासिल कर ली।

तमाम पापड़ बेले फिर मिली कामयाबी

सीनियर इंस्पेक्टर सोमवंशी के मुताबिक मौका-ए-वारदात से आरोपी जिस दिशा में भागे थे, वहां से आगे दो रास्ते निकलते हैं – आंबेडकर रोड और उथलसर के लिए। लिहाजा, दस्ते ने इस समूचे परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। अंततः आशा की किरण तब दिखाई दी, जब एक फुटेज में नीले रंग की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक जाते दिखे। इससे संबंधित बाइक का नंबर और मॉडल भी पता चल गया। इसी के आधार पर आरटीओ से संपर्क कर दस्ते ने यह जानकारी हासिल कर ली कि बाइक किस पते पर और किसके नाम से रजिस्टर्ड है। फिर अक्टूबर 2020 के मॉडल की इस बाइक के खरीदार को भी वेरिफाई कर जब दस्ता भिवंडी के मिले पते पर पहुंचा, तो कामयाबी का अंतिम पड़ाव वहां मानो उसके स्वागत में ही इंतजाररत था। आरोपी के घर के सामने बाहर ही वह बाइक खड़ी थी, जो सीसीटीवी फुटेज में दिखी थी। आरोपी पुलिस को घर पर ही मिल गया। उसे चारा बनाकर दस्ते ने दूसरे को भी धर दबोचा।

कबूले ठाणे के ही 6 मामले

पूछताछ के दरमियान पहले तो दोनों आरोपी इस प्रकरण में अपना हाथ होने से ना-नुकुर करते रहे, पर आखिरकार पुलिसिया सख्ती के आगे उन्होंने सारा सच उगल ही दिया। दस्ते को दिए बयान में इन आरोपियों ने उक्त महिला वकील की मोबाइल छिनैती समेत 6 मामलों में अपनी संलिप्तता कबूली है, जिनमें से एक अन्य मानला भी इसी पुलिस स्टेशन का है, जबकि एक राबोड़ी और 3 मामले नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के हैं। सब-इंस्पेक्टर सचिन बाराते ने बताया कि इन बेरोजगार युवकों ने स्विगी कंपनी में काम मिलने का बहाना कर अपने घर वालों से जिद कर बाइक खरीदी थीं और इनका दुरूपयोग कर महंगे एंड्रॉइड मोबाइलों की छिनैती करके उन्हें फर्जी रसीद के बलबूते बेच दिया करते थे, रसीद कल्याण के जाधव ट्रेडर्स के नाम की हुआ करती थीं, जिन्हें वे कम्प्यूटर के जरिए बना लेते थे। दोनों आरोपी अभी अदालत के आदेश पर ठाणे नगर पुलिस की रिमांड पर हैं, जिसके पूरा होते ही उन्हें अन्य मामलों की जांच के लिए क्रमशः राबोड़ी और नौपाड़ा पुलिस को सौंपा जाएगा।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें