मुंबई: NCB को बड़ी कामयाबी, 200 करोड़ के ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार!

मुंबई: NCB को बड़ी कामयाबी, 200 करोड़ के ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार!

Mumbai: Big success for NCB, drugs worth Rs 200 crore seized, 4 accused arrested!

ड्रग्स मामले में मुंबई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी कामयाबी मिली है। NCB ने नवी मुंबई में छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस ड्रग्स में 200 गांजे के पैकेट्स और हाई क़्वालिटी कोकेन भी शामिल है। यह कारवाई जनवरी से शुरू होने की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, 200 ग्राम कोकीन की जब्ती के दौरान जब जांच आगे बढ़ाई गई तब कई और बातों का भी खुलासा हुआ।

NCB ने बताया है की, मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कुरियर एजेंसी से एक पार्सल बरामद किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। इस पार्सल में कुछ मात्रा में कोकीन पाई गई, NCB ने जब जांच आगे बढ़ाई तब पता चला कि इसका और कंसाइनमेंट नवी मुंबई में छुपाया गया है।

टीम ने 31 जनवरी को नवी मुंबई से 11.540 किलोग्राम हाई क्वालिटी का कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक चरस/गांजा और 200 पैकेट कैनबिस गमियां और 1,60,000 रुपये कैश बरामद किए गया।इस जानकारी के आधार पर NCB मुंबई की टीम ने आगे की कर्रवाई करना शुरू किया।

अब तक की जांच से पता चला है कि, इस ड्रग कार्टल को विदेश में बैठा ग्रुप चला रहा है। जब्त किए गए प्रतिबंधित कुछ ड्रग्स अमेरिका से मुंबई लाए गए थे। इन्हें कूरियर के जरिए छोटी कार्गो सेवाओं और ह्यूमन कैरियर के जरिए भारत और विदेश में कई रिसीवरों को भेजा जा रहा था।

यह भी पढ़ें:

घर गिरवी रखा, बैंक लोन लिया, सारी संपत्ति बर्बाद कर दी; अमेरिका में अवैध तरीकों से जाने वालों का दर्द !

कामेश्वर चौपाल जी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की श्रद्धांजलि!

प्रयागराज महाकुंभ 2025: विज्ञान, अध्यात्म और आस्था का संगम बना महाकुंभ!

जांच में पाया गया कि इस ड्रग तस्करी के रैकेट में शामिल लोग एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान हैं। ये ड्रग्स की तस्करी के लिए बातचीत के दौरान गलत नामों का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही इस ड्रग्स कार्टेल के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

Exit mobile version