28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमक्राईमनामाMumbai:व्यापारी से वसूली कर रहे थे क्लीन अप मार्शल,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai:व्यापारी से वसूली कर रहे थे क्लीन अप मार्शल,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google News Follow

Related

मुंबई। अंधेरी में एक कारखाने के मालिक से कोविड-19 संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर पैसों की वसूली करने की कोशिश कर रहे चार ‘स्वच्छता सुनिश्चित करने वाले मार्शलों’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बाताया कि आरोपी निजी सुरक्षा एजेंसी के साथ काम करते हैं, जिसे मुंबई महानगरपालिका ने उन लोगों से जुर्माना लेने के लिए नियुक्त किया है, जो सार्वजनिक स्थलों पर थूंकते हैं और साफ-सफाई के अन्य नियमों का पालन नहीं करते हैं।

शिकायतकर्ता के मुताबिक इनमें से एक मार्शल अजित सिंह, 21 अप्रैल को उसके पास आया था और उस पर यह आरोप लगाते हुए एक लाख रुपये मांगे थे कि कारखाने में कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कारखाने के मालिक ने उसे 20,000 रुपये दिए। चार अन्य फिर से उसके पास आए और यही आरोप लगाते हुए पैसे मांगे। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद कारखाने के मालिक ने एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 384 (वसूली) के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही बताया कि मुख्य आरोपी अजित सिंह इस मामले में वांछित है। गौरतलब है कि इसके पहले भी क्लीन अप मार्शल वसूली के आरोप में बदनाम हो चुके हैं। मास्क पहनने सार्वजनिक स्थलों पर थूंकने हैं और साफ-सफाई के अन्य नियमों का हवाला देकर अक्सर कुर्ला,अंधेरी, बोरिवली चेंबूर अन्य स्थानों पर आम आदमी को परेशान करते हैं। यहां मुंबई से गांव जाने वाले मुसाफिरों को कोई बहाना बनाकर वसूली करते हैं।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें