32 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमक्राईमनामामुंबई: संधू पैलेस में संदिग्ध की एंट्री, पुलिस ने की पहचान!

मुंबई: संधू पैलेस में संदिग्ध की एंट्री, पुलिस ने की पहचान!

सोसायटी के सिक्योरिटी मैनेजर उमेश सराटे ने इस घटना की शिकायत खार पुलिस स्टेशन में की। इस मामले में बीएनएस की धारा 324(2) और 324(4) के तहत केस दर्ज किया।

Google News Follow

Related

मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग संधू पैलेस में अनजान शख्स के घुसने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई की खार पुलिस ने उस अनजान शख्स की पहचान कर ली है। यह शख्स 19 जून की रात करीब एक बजे सोसायटी के अंदर घुसा और लिफ्ट को नुकसान पहुंचाया।

बता दें कि बिल्डिंग संधू पैलेस में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां रहती हैं। खार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात शख्स फिलहाल एक अस्पताल में भर्ती है। हालत ठीक होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, यह शख्स पीली रंग की कार में बैठकर सोसायटी के गेट नंबर-1 से अंदर आया। जब गार्ड श्याम पांडे ने उसे रोका, तो उसने बताया कि उसे 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट में जाना है। उस फ्लैट के मालिक ने पहले ही गार्ड को कहा था कि अगर कोई मिलने आए तो उसे सीधे अंदर भेज देना, इसलिए गार्ड ने उसे जाने दिया।

गार्ड ने उस शख्स को बेसमेंट 2 में कार पार्क करने के लिए कहा, लेकिन उसने बेसमेंट 1 में ही कार खड़ी कर दी। जब दूसरे गार्ड विजय यादव ने उसे सही जगह का रास्ता बताया, तो वह कार लेकर बेसमेंट 2 में गया और लिफ्ट के पास कार खड़ी कर दी। फिर उसने गार्ड को कार की चाबी दी और कहा कि उसे टॉयलेट जाना है।

कुछ देर बाद वह वापस आया और इस बार 14वीं मंजिल पर जाने की बात करने लगा। जब गार्ड ने उससे एक्सेस कार्ड मांगा और इंटरकॉम से फ्लैट में कॉल किया, तो कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद वह शख्स फिर से 17वीं मंजिल पर जाने की बात करने लगा। उसकी गतिविधियों को देख गार्ड को उस पर शक हुआ और उन्होंने बाकी सुरक्षा गार्ड्स को बुला लिया। इसके बाद उस शख्स को सोसायटी से बाहर कर दिया गया।

अगले दिन सुबह लिफ्ट बंद मिली। जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें वही शख्स लिफ्ट के अंदर बड़े-बड़े पत्थर रखते हुए और कैमरे की तरफ अजीब इशारे करते हुए दिखाई दिया।

शख्स की इस हरकत के कारण लिफ्ट को काफी नुकसान पहुंचा।

सोसायटी के सिक्योरिटी मैनेजर उमेश सराटे ने इस घटना की शिकायत खार पुलिस स्टेशन में की। इस मामले में बीएनएस की धारा 324(2) और 324(4) के तहत केस दर्ज किया।फिलहाल पुलिस उस शख्स के सोसायटी में दाखिल होने के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें