जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चार संदिग्ध के छिपे होने की खबर, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू !

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चार संदिग्ध के छिपे होने की खबर, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू !

News of four suspects hiding in Kathua, Jammu and Kashmir, Army's search operation begins!

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि के देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। मामले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाया।

रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने कठुआ में तीन -चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी, इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी सेना के जवानों को दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र को गुमराह कर रहे हैं शरद पवार

रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को अमेरिका फिर करेगा एक अरब डॉलर की मदद!

सीरिया में विद्रोही आगे बढ़े; देश के दक्षिणी हिस्से से सेना की वापसी!

अधिकारियों ने बताया कि शनिवारी (7 दिसंबर) की देर रात हीरानगर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया गया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना का कहना है कि “हमें तीन से चार संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके में हवाई निगरानी भी की जा रही है।”

बता दें की तलाशी अभियान अभी भी जारी है। हालांकि अभी संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Exit mobile version