33 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमक्राईमनामाNikki Murder: साहिल का बाप 25 साल पहले कर चुका है 'हत्या",...

Nikki Murder: साहिल का बाप 25 साल पहले कर चुका है ‘हत्या”, जाने मामला  

निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा    

Google News Follow

Related

निक्की यादव हत्याकांड में एक बढ़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि साहिल गहलोत का पिता वीरेंद्र गहलोत एक हत्या के आरोप में 25 साल पहले जेल जा चुका है। उस 1997 में एक व्यक्ति का मर्डर करने का आरोप था। हालांकि कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। बता दें कि दिल्ली में निक्की यादव मर्डर केस में उसका पति साहिल गहलोत और उसके परिवार पर इस मामले में शामिल होने का आरोप है। वहीं आरोपियों को आज यानी सोमवार को द्वारका कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया जाता है कि पुलिस के पूछताछ में वीरेंद्र गहलोत ने यह स्वीकार किया है कि उसने 1997 में एक शख्स को पीट पीटकर हत्या कर डाला था। इसके बाद उसे इस केस में आरोपी बनाया गया था। इस मामले में निचली अदालत ने वीरेंद्र गहलोत को  दोषी करार दिया। इसके बाद उसने हाईकोर्ट में उसने याचिका दायर की थी, जहां हाई कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था।
गौरतलब है कि निक्की हत्या कांड में साहिल के परिवार वालों पर इस के में शामिल होने का आरोप लगा है। आरोप है कि साहिल के पिता को निक्की के हत्या की जानकारी थी। इतना ही नहीं जब साहिल ने निक्की से शादी की तो इससे उसका परिवार खुश नहीं था। यही वजह थी  की साहिल के परिवार वालों ने उस पर दूसरी लड़की से शादी करने का दबाव बना रहा था। जब उसने दूसरी शादी के लिए राजी हो गया तो साहिल ने निक्की को रास्ते से हटा दिया।
बताया जा रहा है कि निक्की और साहिल 2018 से एक दूसरे को जानते थे। दोनों ने घरवालों से छुपाकर 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। जब साहिल के घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो वे उससे दूसरी लड़की के साथ अरेंज मैरिज करने का दबाव बना रहे थे। काफी दबाव के बाद जब साहिल तैयार हो गया तो उसकी 9 फरवरी को एक अन्य लड़की से सगाई करा दी।
जब इस बात की जानकारी निक्की को लगी तो उसने साहिल से इसका विरोध किया और फिर साहिल ने उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी। उसके एक ढाबे बकी फ्रिज में छिपा दिया था। हालांकि पुलिस पहले कहती रही की इस दौरान साहिल अकेला था। लेकिन अब इस मामले छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें साहिल, उसके दो कजिन भाई और दो दोस्त और उसके पिता को पुलिस गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले सभी ने मीटिंग की थी। इसमें साहिल के परिजनों ने इस मामले की जल्द निपटाने को कहा था।

ये भी पढ़ें 

 

जेएनयू में एक बार फिर बवाल, वाम और दक्षिण पंथी छात्रों के बीच झड़प

नैनो कार से टकराकर पलटी थार, आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए यूजर बोले…! 

रंग-बिरंगे फूलों से सजे पशु-पक्षी, गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल की एक झलक​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें