28 C
Mumbai
Monday, January 26, 2026
होमक्राईमनामा‘34 ह्यूमन बम और 400 किलो RDX’ का मैसेज भेजने वाला नोएडा...

‘34 ह्यूमन बम और 400 किलो RDX’ का मैसेज भेजने वाला नोएडा से गिरफ्तार !

आरोपी के पास से सात मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, छह मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड और कई सिम कार्ड होल्डर बरामद

Google News Follow

Related

गणेश विसर्जन से ठीक एक दिन पहले मुंबई पुलिस को मिले आतंकी हमले के मैसेज ने शहर को हिला कर रख दिया। शुक्रवार (5 सितंबर) को ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजा गया कि मुंबई में 34 ह्यूमन बम लगाए गए हैं और 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं। धमकी में यह भी कहा गया कि 400 किलो RDX का इस्तेमाल कर शहर को हिला दिया जाएगा। इस धमकी से पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और अलर्ट जारी कर दिया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि यह धमकी किसी आतंकी संगठन की ओर से नहीं बल्कि व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा थी। मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से आरोपी अश्विनी कुमार (51) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र का रहने वाला है और पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था। पेशे से ज्योतिषी अश्विनी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मैसेज अपने दोस्त फिरोज को फंसाने के लिए भेजा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अश्विनी और फिरोज के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। साल 2023 में फिरोज की शिकायत पर अश्विनी को फुलवारी शरीफ (पटना) में तीन महीने जेल भी काटनी पड़ी थी। उसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए उसने फिरोज के नाम से यह धमकी भरा संदेश तैयार किया और मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से सात मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, छह मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड और कई सिम कार्ड होल्डर बरामद किए गए हैं। फिलहाल उसके फोन और सिम कार्ड की फोरेंसिक जांच की जा रही है।

मुंबई में गणेशोत्सव का माहौल चरम पर है और लाखों की भीड़ विसर्जन जुलूसों में शामिल होने वाली है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकस थीं। इसी बीच यह धमकी भरा मैसेज किया गया। पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त तैनाती की और बम स्क्वॉड की मदद से कई जगह जांच अभियान चलाया।

अश्विनी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आतंकवाद निरोधक कानून लागू करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि धमकी झूठी साबित हुई है, लेकिन आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे कठोर सज़ा दिलाई जाएगी। यह घटना इस बात का सबूत है कि निजी रंजिश भी किस तरह शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी परेशानी खड़ी कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

जीएसटी कटौती से भारतीय उद्योग जगत को मिलेगी बढ़त, क्रिसिल रिपोर्ट में 7% राजस्व वृद्धि का अनुमान!

अयोध्या में रामलला के दर्शन में लीन हुए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे

मुंबई हाई अलर्ट पर; 14 पाकिस्तानी आतंकी और 400 किलो आरडीएक्स!

मोदी-ट्रंप रिश्तों में पिघलती बर्फ, पीएम मोदी ने सराही ट्रंप की बात!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,352फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें