ओडिशा पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने और उन्हें गैर-कानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसके मास्टरमाइंड सिकंदर आलम उर्फ़ ‘सेको’ को गिरफ्तार कर लिया है। 16 नवंबर को जगतसिंहपुर के एक स्लम में हुई पुलिस छापेमारी के बाद से सेको फरार था। पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर कई जिलों में तलाशी अभियान चलाया और अंततः उसे जाजपुर से पकड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
16 नवंबर की रेड के दौरान पुलिस ने सेको का पासपोर्ट और कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे। उसका छोटा भाई भी खुर्दा से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि सेको और उसके सहयोगी बांग्लादेश से आए अवैध घुसपैठियों को ओडिशा में लाकर छिपाते थे, उन्हें विभिन्न अवैध कामों में लगाते थे और लंबे समय से राज्य में सक्रिय थे। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि गिरोह बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर उनका शोषण करता था और इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं।
जगतसिंहपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सेको की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई 10 कमरों वाली इमारत ध्वस्त कर दी। इसके साथ ही संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा कब्जा की गई सात अन्य झोपड़ियों को भी तोड़ दिया गया। इस मामले में पहले ही दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर की छापेमारी में सेको के घर से पांच तलवारें, एक देसी पिस्तौल और सात तेज धार वाले हथियार मिले थे, जो गिरोह की आपराधिक गतिविधियों का संकेत देते हैं। अधिकारियों के अनुसार यह जांच की जा रही है कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए ओडिशा में कैसे पहुंचे, किस नेटवर्क के जरिए उनकी आवाजाही होती थी और क्या सेको को इस रैकेट को चलाने के लिए विदेशी फंडिंग मिल रही थी।
यह कार्रवाई केंद्र सरकार के उस अभियान का हिस्सा है जिसमें गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख़्त कदम उठाने को कहा है। ओडिशा पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई राज्य में चल रहे अवैध प्रवासी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर, हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार!
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्कूल के पास 160 से अधिक जिलेटिन स्टिक बरामद, जांच तेज
भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा ने शुरू की नई टेक्नोलॉजी साझेदारी, हरित ऊर्जा व AI पर होगा फोकस



