जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को श्रीनगर में घेर कर ढेर करने की जानकारी सामने आई है। सोमवार (28 जुलाई) की सुबह श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में माउंट महादेव के पास मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन संदिग्ध आतंकियों को ढेर किया गया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (28 जुलाई) सुबह श्रीनगर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्हें पक्की सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। जानकारी के अनुसार घिरे हुए तीनों आतंकी ‘विदेशी नागरिक’ थे, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि सेना को दो दिन पहले दाचीगाम के जंगल में एक संदिग्ध संचार मिला था, जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।
यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब संसद के मानसून सत्र के दौरान “ऑपरेशन सिंदूर” पर बहस होनी है। संसद में आज सरकार आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करने वाली है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ऑपरेशन जारी है।
इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसारन के मैदान में लश्कर-ए-तैयबा के संघटन के ‘द रेजिस्टेंस फ़ोर्स’ के आतंकियों ने हमला करते हुए 27 लोगों को मौत के घाट उतारा था। हमले में आतंकियों ने पीड़ितों के हिंदू पहचान कर उन्हें मौत के घाट उतारा था। पाकिस्तान पोषित आतंकी संघटन द रेजिस्टेंस फ़ोर्स के इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तान में खुलकर पनपते 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें:
औसानेश्वर मंदिर हादसा: मृतकों के परिजनों को योगी सरकार देगी 5-5 लाख रुपये का मुआवजा
फ्रांस की नेवल ग्रुप पर साइबर हमला, भारत की स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की सुरक्षा पर उठे सवाल!



