पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ अलकायदा, भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी !

यह बयान भारत के खिलाफ खुले आतंकवादी प्रोपेगैंडा और घृणा फैलाने वाली रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य उपमहाद्वीप में अस्थिरता फैलाना है।

पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ अलकायदा, भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी !

operation-sindoor-aqis-reacts-after-indian-missile-strikes-on-pakistan

भारत द्वारा 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमलों ने ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख दर्शाया। इस कार्रवाई में 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया और 80 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जहां दुनिया के अधिकांश देश भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई पर तटस्थ या समर्थनकारी रुख अपनाए हुए हैं, वहीं आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत विरोधी बयान जारी किया है।

यह संगठन है अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) — एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, जिसने पाकिस्तान और उसके आतंकवादी गुटों के पक्ष में बयान जारी करते हुए भारत की कार्रवाई को इस्लाम के खिलाफ बताया है।

पत्रकार आदित्य कौल द्वारा X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए AQIS के बयान में, इस संगठन ने भारत की सरकार को “भगवा आतंकवादी” करार देते हुए आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान में मस्जिदों पर बमबारी की है। इस बयान में AQIS ने उपमहाद्वीप के सभी मुसलमानों से भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की अपील की है।

AQIS के बयान में यह भी कहा गया कि मोदी सरकार इस्लाम को समाप्त करने की साजिश कर रही है और सभी मुसलमानों को अल कायदा की इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए।

यह बयान भारत के खिलाफ खुले आतंकवादी प्रोपेगैंडा और घृणा फैलाने वाली रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य उपमहाद्वीप में अस्थिरता फैलाना है। भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस बयान को गंभीरता से लेते हुए डोमेस्टिक रेडिकलाइजेशन और साइबर प्रोपेगैंडा के खिलाफ निगरानी बढ़ा रही हैं। गौरतलब है कि AQIS संयुक्त राष्ट्र और भारत दोनों द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, और इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देना है।

Exit mobile version