26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामाप्रयागराज: लाठी-डंडे और तलवारों से कावड़ियों पर हमला !

प्रयागराज: लाठी-डंडे और तलवारों से कावड़ियों पर हमला !

यात्रा के दौरान डीजे को लेकर बवाल

Google News Follow

Related

सावन के पवित्र माह में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार (18 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तीखा टकराव हो गया। ग्राम सराय ख्वाजा में कांवड़ यात्रा के जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, जब कांवड़ियों का जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था, तभी वहां की मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। इसी दौरान कांवड़ यात्रा के डीजे की तेज आवाज पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई। डीजे बंद करने की मांग पर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट और हमला तक पहुंच गई।

कांवड़ यात्रा समिति के सदस्य महेंद्र कुमार ने मऊआइमा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यह झड़प पूर्वनियोजित थी। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों ने जब शांतिपूर्वक यात्रा जारी रखने की बात कही, तो दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और एक व्यक्ति ने तलवार तक निकाल ली। आरोपों के अनुसार, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

महेंद्र कुमार का यह भी कहना है कि दूसरे पक्ष ने जानबूझकर यात्रा में विघ्न डालने के इरादे से झगड़ा किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल जांच शुरू की है। डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह ने बताया कि डीजे की आवाज को लेकर दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद झड़प हुई। कांवड़ियों की तहरीर पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही पुलिस ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ा दिया है और क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य है।

तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि कोई भी अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट और IPC की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी भड़काऊ अफवाह या पोस्ट से बचें। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन घटना ने धार्मिक यात्राओं के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले तनाव पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

तेलुगु अभिनेता फिश वेंकट का निधन, 53 वर्ष की उम्र में हैदराबाद में ली अंतिम सांस

फ़र्जी RSS पदाधिकारी बनता था छंगूर बाबा!

अंतरिक्ष के छोर से छलांग लगाने वाले फेलिक्स बॉमगार्टनर की पैराग्लाइडिंग हादसे में मौत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें