श्रद्धा मर्डर केस: ​उपमुख्यमंत्री ​देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान​ ​!

अब श्रद्धा वॉकर की एक चिट्ठी सामने आई है और उसमें श्रद्धा के जिक्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई है​|​​

श्रद्धा मर्डर केस: ​उपमुख्यमंत्री ​देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान​ ​!

राजधानी दिल्ली में हुई श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। श्रद्धा की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही​​ है और हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं| साथ ही श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला का भी नार्को टेस्ट होगा, ऐसे में इस मामले में नई जानकारी सामने आने की पूरी संभावना है|​ ​अब श्रद्धा वॉकर की एक चिट्ठी सामने आई है और उसमें श्रद्धा के जिक्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई है|​​ इस पत्र को लेकर मीडिया से बात करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है|​ ​

​श्रद्धा ने दो साल पहले यानी 2020 में नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को लिखे अपने पत्र में उसने आशंका जताई है कि आफताब उसकी हत्या कर सकता है। “आफताब ने मुझे कई बार पीटा है। वह पिछले छह माह से मुझे पीट रहा है। आज उसने मुझे मारने की कोशिश की। मुझे डर है कि वह मुझे मार डालेगा, मुझे काट कर फेंक देगा। अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके लिए आफताब जिम्मेदार होगा”, श्रद्धा ने उस पत्र में उल्लेख किया।

इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने श्रद्धा के पत्र पर बड़ा बयान दिया है। “मुझे भी वह पत्र मिला है। मैंने देखा है। यह बहुत ही गंभीर पत्र है। हमें इसकी जांच करनी होगी कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मैं किसी पर आरोप नहीं लगाऊंगा। लेकिन अगर इस तरह के पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए इस पत्र की जांच जरूर की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर उस पत्र पर कार्रवाई होती तो शायद श्रद्धा की जान बच जाती।
इस बीच कोर्ट ने आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी है| इसके मुताबिक मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया और जल्द ही उसका नार्को टेस्ट कराया जाएगा|
यह भी पढ़ें-

वंचित ​और​ एमआईएम के गठबंधन ने राज्य की राजनीति में मचा तूफान !​

Exit mobile version