सागर केस: पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, सुशील को बनाया मुख्य आरोपी

रोहिणी कोर्ट में 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, अब तक 15 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

सागर केस: पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, सुशील को बनाया मुख्य आरोपी

file photo

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में 170 पन्नों की चार्जशीट रोहिणी कोर्ट में सोमवार को दाखिल किया। चार्जशीट में सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। अब तक इस मामले में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की इस पहली चार्जशीट में पहलवान सुशील कुमार समेत करीब 20 आरोपियों के नाम शामिल हैं। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लाम्बा की अदालत में दायर की गई चार्जशीट में पुलिस ने कहा  है ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं। अब तक 15 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि पांच फरार हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात दिल्ली के मॉडल टाउन थाने के इलाके में पहलवान सुशील और उसके साथियों ने कथित तौर पर एक फ्लैट से सागर राणा और उसके दोस्तों सोनू महाल और अमित कुमार का अपहरण कर लिया था और फिर छत्रसाल स्टेडियम में ले जाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। इसमें सागर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी।
Delhi Police have filed a 170-page chargesheet in the Sagar Dhankhar murder case, naming Sushil Kumar as the main accused
— ANI (@ANI) August 2, 2021
पुलिस सुशील कुमार को इस कथित हत्या का मुख्य अपराधी और मास्टरमाइंड बता रही है। पुलिस का कहना है कि उसके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं जिसमें उन्हें और उनके साथियों को सागर को लाठी से पीटते देखा जा सकता है। सुशील कुमार को 23 मई को मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सुशील फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद से संबंधित मामले की जांच कर रही है। सागर हत्या मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी प्रिंस को घटना वाले दिन ही दबोच लिया था, जबकि इसके बाद सुशील कुमार और अजय को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। वहीं असौदा-बवाना गैंग के चार अन्य बदमाशों भूपेंद्र उर्फ भूपी, मोहित उर्फ भोली, गुलाब उर्फ पहलवान और मनजीत उर्फ चुन्नीलाल को गिरफ्तार किया था। फिर विरेंदर उर्फ विंदर और रोहित करोर को पुलिस ने दबोचा। वहीं 11 जून को सोनीपत के अनिरुद्ध नाहरी नाम के एक पहलवान की गिरफ्तारी हुई।

Exit mobile version