बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक ई-मेल में जान से मारने की ताजा धमकी मिली है। एक्टर के मैनेजर और करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। वहीं जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान को धमकी दी गई है। सलमान के मैनेजर को मिला धमकी भरे ईमेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है। ई-मेल में लिखा था, ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोझ करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’ वहीं लॉरेंस बिश्नोई ने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। अगर उनकी सुरक्षा हटा दी गई तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा। सलमान खान को माफी मांगनी होगी।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को भी एक लेटर मिला था जिसमें एक्टर को मारने की बात लिखी गई थी। इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं साल 2019 में हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का कई दिनों तक रेकी किया था। हालांकि हथियार का रेंज कम होने की वजह से हमले का प्लान उस वक्त टाल दिया गया था। जब पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार किया था तब ये सारे बातें निकल कर सामने आई थी।
ये भी देखें
बड़ा खुलासा: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने रची थी साजिश