28 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमक्राईमनामा‘राहुल’ टैटू और टी-शर्ट से खुला खौफनाक मर्डर केस; शव के टुकड़े...

‘राहुल’ टैटू और टी-शर्ट से खुला खौफनाक मर्डर केस; शव के टुकड़े कर, बैग में भरकर फेंका था।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सनसनीखेज और निर्मम हत्या के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की एक और घटना सामने आयी है। अपराधियों ने पीडित की पहचान छिपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया था। जिससे मामला शुरुआत में एक परफेक्ट मर्डर जैसा बुना गया था, लेकिन एक अहम सुराग ने पूरे षड्यंत्र को बेनकाब करने का कारण बना। पुलिस ने आरोपी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 15 दिसंबर को सामने आया। चंदौसी कोतवाली पुलिस ने पटरोआ रोड स्थित ईदगाह के पीछे एक काले बैग से एक बुरी तरह सड़ा-गला धड़ बरामद किया गया। शव का सिर और हाथ-पैर गायब थे, जिससे उसकी पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई। प्रारंभिक जांच में शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा था।

इसके बावजूद पुलिस ने गहन जांच शुरू की। फोरेंसिक परीक्षण के दौरान अधिकारियों की नजर धड़ के हाथ पर बने टैटू पर पड़ी, जिस पर “राहुल” नाम गुदा हुआ था। यह जांच की पहली बड़ी सफलता साबित हुई। हालांकि सवाल यह था कि आखिर यह राहुल कौन था।

 

इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामलों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया। जांच में पता चला कि 24 नवंबर को उसी थाना क्षेत्र के चुन्नी मोहल्ला निवासी राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी रूबी ने दर्ज कराई थी। इसके बाद रूबी को पहचान के लिए थाने बुलाया गया।

जब पुलिस ने रूबी को शव के साथ मिले कपड़े दिखाए, तो उसने साफ इनकार कर दिया कि यह उसके पति का धड़ है। हालांकि पूछताछ के दौरान उसके बयानों में विरोधाभास और उसकी घबराहट ने पुलिस के संदेह को और गहरा कर दिया।

जांच ने निर्णायक मोड़ तब लिया, जब पुलिस ने रूबी का मोबाइल फोन खंगाला। उसके फोटो गैलरी में ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिनमें रूबी एक युवक के साथ खड़ी थी और वह युवक वही टी-शर्ट पहने था, जो धड़ के साथ काले बैग में बरामद हुई थी। कपड़ों का यह मेल एक बेहद अहम सबूत बन गया। फोटो और अन्य साक्ष्यों के सामने आने के बाद रूबी टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस के अनुसार, रूबी का स्थानीय युवक गौरव के साथ प्रेम संबंध था। उसने बताया कि 17-18 नवंबर की रात उसने गौरव को अपने घर बुलाया था। रात करीब 2 बजे उसका पति राहुल अचानक घर लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर तीनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान रूबी ने किसी भारी वस्तु से राहुल के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद दोनों ने शव ठिकाने लगाने की साजिश रची। अगले दिन गौरव ने कटर मशीन का इंतजाम किया और दोनों ने मिलकर राहुल का सिर काट दिया तथा हाथ-पैर अलग कर दिए। रूबी ने बाजार से दो बड़े काले बैग खरीदे। पुलिस के मुताबिक, सिर और अंगों को एक बैग में भरकर चंदौसी से करीब 50 किलोमीटर दूर राजघाट के पास गंगा नदी में फेंक दिया गया, जबकि धड़ को दूसरे बैग में डालकर पटरोआ रोड स्थित ईदगाह के पीछे फेंक दिया गया।

अपराध को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए रूबी ने 24 नवंबर को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसके घर से कटर मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। फोरेंसिक टीम को घर के भीतर शव को टुकड़ों में काटे जाने के भी सबूत मिले हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़े-गले शव पर बना टैटू और मोबाइल फोन में मिली तस्वीरें, इन दो अहम सुरागों ने इस खौफनाक हत्या का पर्दाफाश किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष शव के अंगों की बरामदगी तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस नृशंस वारदात ने संभल जिले में सनसनी फैला दी है और साथ ही पुलिस की सतत और तकनीकी जांच की भूमिका को भी उजागर किया है।

यह भी पढ़ें:

न तो मुक्त…न ही निष्पक्ष: भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का न्यूज़ीलैंड के विदेश मंत्री ने किया विरोध

आसाम: हिमंता बिस्वा सरमा की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा, भाजपा नेता का घर जलाया

1950 के इमिग्रेंट्स एक्ट के तहत कार्रवाई तेज; दो बांग्लादेशी महिलाओं को 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें