जोधपुर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश: ‘सर से तन जुदा’ के लगे नारे 

 रविवार को पीपाड़ कस्बे में लगे थे 15 लोगों पर केस  

जोधपुर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश: ‘सर से तन जुदा’ के लगे नारे 

राजस्थान के जोधपुर में रविवार को ‘सिर से तन जुदा’ का नारा लगाने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से नारा लगाने वाले आरोपी भूमिगत हो गए हैं। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। राज्य पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि रविवार को पीपाड़ कस्बे में ईद के मौके रविवार को सर से तन जुदा  का नारा लगाया गया था। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने  केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर नारा लगा रहे मुख्य आरोपी रोशन पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी रोशन अली  ऐसे  ही कई आरोप लग चुके हैं। इस घटना को लेकर कस्बे में लोगों में गुस्सा है लेकिन माहौल शांत है। कुछ पहले उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद जिले का माहौल खराब हो गया था। यहां धारा 144 लगा दी गई थी।
  ये भी पढ़ें

जब मुलायम सिंह यादव ने आंदोलनकारी कारसेवकों पर चलवाई थी गोलियां  

शिंदे समूह से फिर उद्धव ठाकरे की दुविधा​: त्रिशूल, धधकती मशाल पर ​किया ​दावा

Exit mobile version