नूहं से विस्फ़ोटक बेचने निकले थे शरीफ और इरशाद, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार!

नूहं से विस्फ़ोटक बेचने निकले थे शरीफ और इरशाद, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Sharif and Irshad had gone out from Nuh to sell explosives, Haryana Police arrested them!

हरियाणा के नूह में शरीफ और इरशाद नाम के 2 युवकों को विस्फ़ोटक सामग्री रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  शुक्रवार (17 जनवरी) को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वे इसे खनन माफिया को यह विस्फोटक देने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से विस्फोटक, 96 ‘मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर’ और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं।

दरअसल रोजका मेव की गाड़ियों की चोरी के मामले में जांच कर रही पुलिस टीम बुधवार रात गश्त लगा रही थी, इसी  दौरान पुन्हाना-जुरहेड़ा मार्ग पर वो मौजूद रहीं। इसी मार्ग पर जांच के दौरान उन्हें थेक गांव की एक दुकान के पास 2 युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने उनकी जांच करने पर उनके पास विस्फ़ोटक होने का खुलासा हुआ। दोनों आरोपियों शरीफ और इरशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि सलीम नाम के खनन माफिया को ये विस्फ़ोटक बेचने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:
“…कांग्रेस नई मुस्लिम लीग” भाजपा की ओर से कांग्रेस पर आलोचना, पूजा स्थल अधिनियम का कर रहें समर्थन!

…फिर तो नागाओं का गुस्सा तो फूटेगा ही !

कानपुर: वक्फ का पर्दाफाश,1669 सम्पत्तियों में 548 सरकारी सम्पत्तियां मिलीं !

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को नूंह की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है। उनसें पूछताछ जारी है, मामलें में किसी और एंगल की पड़ताल भी जारी है।

Exit mobile version