श्रद्धा हत्या केस: आरोपी ‘आफताब तिहाड़’ जेल के सेल नंबर- 4 में

आफताब की निगरानी में सुरक्षा गार्ड्स ड्यूटी लगाए गए

श्रद्धा हत्या केस: आरोपी ‘आफताब तिहाड़’ जेल के सेल नंबर- 4 में

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सुरक्षा कारणों से आफताब की सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। आफताब को जेल नंबर चार में रखा गया है। जिसके बाद आरोपी की पहली रात तिहाड़ जेल में बीती है। आफताब की निगरानी में सुरक्षा गार्ड्स भी लगाए गए हैं। साथ ही आफताब को खाना देने से पहले उसके खाने की जांच की जाती है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके। आफताब को तिहाड़ जेल के नियमों के मुताबिक सादा खाना दिया गया है। 

दरअसल श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब दिल्ली पुलिस को लगातार गुमराह की कोशिश कर रहा है। वहीं पुलिस जांच में आफताब सहयोग नहीं कर कर रहा है जिस वजह से सही जानकारी नहीं मिल रही है। यही वजह है कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं जेल जाने के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है। माना जा रहा है कि आफताब का नार्को टेस्ट अब सोमवार यानी 28 नवंबर को कराया जा सकता है। नार्को टेस्ट कराने के लिए पुलिस ने सभी तैयारी कर ली है। नार्को टेस्ट होने से पहले रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ है, जिसमें नार्को टेस्ट करने के लिए जरूरी जांच की गई है।   

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में रहेनवाले आफताब अमीन पूनावाला पर अपनी सह जीवन साथी श्रद्धा वालकर की हत्या करने का आरोप है। आरोपी ने 27 वर्षीय श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे, जिसे उसने अपने महरौली स्थित आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों तक जंगलों भर में फेंकता रहा था। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है। वहीं हाल ही में पुलिस टीम को महरौली के जंगलों में जो हड्डियां मिली थीं, वो असल में श्रद्धा की ही थीं। हड्डियों का डीएनए टेस्ट किया गया, जो उसके पिता के डीएनए से मेल खाता है। 

ये भी देखें 

श्रद्धा हत्या केस: आफताब के पिता पुलिस की रडार पर, ‘वो कौन थी’ की हुई पहचान 

Exit mobile version