श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आरोपियों का होगा ‘नार्को टेस्ट’, कोर्ट ने दी इजाजत

आफताब की गिरफ्तारी के बाद वह लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है|

श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आरोपियों का होगा ‘नार्को टेस्ट’, कोर्ट ने दी इजाजत

Shraddha Walker murder case: 'Narco test' will be done for the accused, court allows

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है| श्रद्धा के ब्वॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला की गला दबाकर हत्या करने के बाद यह खुलासा हुआ है कि उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगा दिया। इस मामले में शनिवार को पुलिस द्वारा आफताब को गिरफ्तार करने के बाद कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं|

इस बीच, पुलिस ने दिल्ली सत्र न्यायालय से आफताब को यह कहते हुए नार्को टेस्ट कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया था कि वह पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इस मांग को दिल्ली सत्र न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि आफताब की गिरफ्तारी के बाद वह लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है और वह अभी भी श्रद्धा के मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल चाकू के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है| यह भी बताया गया है कि नार्को टेस्ट के दौरान पुलिस टीम के साथ एक मनोचिकित्सक भी मौजूद रहेगा।

​यह भी पढ़ें-​

विनायक मेटे ​दुर्घटना​:​ ​सीआईडी ​को​​ लगे पुख्ता सबूत, चालक पर मामला दर्ज

Exit mobile version