29 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामातेलंगाना: NIA ने घर में घुसकर गिरफ्तार किया माओवादी नेता!

तेलंगाना: NIA ने घर में घुसकर गिरफ्तार किया माओवादी नेता!

फ़्रांस में हुई रिवोल्यूशनरी इंटरनैशनल मूमेंट में शरीक होने वाला मुरली अकेला भारतीय था। जिसे आगे नेपाल और भारत में सशस्त्र माओवादी मूमेंट का चीफ बनाया गया।

Google News Follow

Related

मंगलवार (13 अगस्त) को एनआईए की टीम ने तेलंगाना पहुंचकर धमाकेदार कारवाई की है। एनआईए की टीम माओवादी नेता मुरली कानेमपिल्ली के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और उसे गिरफ्तार कर लिया। मुरली केरल का मोस्ट वांटेड माओवादी नेता है। मुरली कानेमपिल्ली का देशभर में चल रहे कम्युनिस्ट माओवादी आंदोलन के साथ सांठगांठ होने की बात की जा रही है।

आपको बता दें, पेशे से इंजीनियर कनेमपिल्ली ने अजीथ नाम से माओवादी विचारों के प्रसार के लिए 5 किताबें लिखी है। साथ वर्ष 1984 में फ़्रांस में हुई रिवोल्यूशनरी इंटरनैशनल मूमेंट में शरीक होने वाला मुरली अकेला भारतीय था। जिसे आगे नेपाल और भारत में सशस्त्र माओवादी मूमेंट का चीफ बनाया गया। मुरली कनेमपिल्ली पूर्व डिप्लोमेट का बेटा होने की बात भी रिपोर्ट में की गई है।

दरसल मुरली कानेपल्ली को पिछले वर्ष सप्टेंबर में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिती के संजय दीपक राव की गिरफ्तारी के चलते ही ढूंढा गया है। इंजीनियर संजय दीपक राव कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र में अनेक प्रकरणों में वांटेड था।

बताया जा रहा है की 71 माओवादी कनेमपिल्ली को अरेस्ट करने गए एनआईए ने दरवाजा ठोकने पर वो खोलने से मनाई कर रहा था। उसने अपने वकील के आने तक रुकने को कहा, तब तक एनआईए घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसी और उसे गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल मुरली कानेमपिल्ली के घर की तलाशी हो रही है।

यह भी पढ़ें:

मौत का दूसरा नाम MP-ATGM: स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें