29 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमक्राईमनामाThane : हॉकर ने छुरे से काट दी असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर की...

Thane : हॉकर ने छुरे से काट दी असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर की 3 उंगलियां,जानें

Google News Follow

Related

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार के राज में कानून-व्यवस्था किस कदर बोल गई है, इसका ताजा उदाहरण सोमवार 30 अगस्त की शाम ठाणे के कासरवडवली इलाके में तब देखने को मिला, जब अवैध हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचीं ठाणे मनपा की महिला असिस्टेंट कमिश्नर पर एक सनकी हॉकर ने छुरे से हमला कर बाएं हाथ की 3 उंगलियां छांट दीं। महिला असिस्टेंट कमिश्नर का नाम कल्पिता पिंपले है। घटना के दौरान पिंपले के बचाव में सामने आए उनके बॉडीगार्ड के भी हाथ की एक उंगली कट गई है। दोनों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ऑपरेशन कर कटकर बिलकुल अलग हो चुकी उँगलियों को पुनः जोड़े जाने की कवायद जारी है।

हमला था जानलेवा

कासारवडवली पुलिस ने इस प्रकरण में अमरजीत यादव नामक उक्त हॉकर को गिरफ्तार कर लिया है। पिंपले सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे यहां अवैध हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थीं। मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के आदेशानुसार सभी वार्ड समितियों में इन दिनों अनाधिकृत निर्माण,अवैध हॉकरों-खोमचों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत कार्रवाई करने गईं पिंपले के सिर पर गुस्साए हॉकर यादव ने छुरे से हमला कर दिया।कल्पिता ने इस दौरान अपना हाथ सिर पर बचाव की मुद्रा बनाई, जिससे हमले में हाथ की तीन उंगलियां कट गईं।

बॉडीगार्ड की भी गई एक उंगली

ठाणे मनपा के उपायुक्त एवं जनसंपर्क अधिकारी मारुति खोडके के मुताबिक बचाव के लिए इस दौरान उनका अंगरक्षक भी सामने आया, तो हमले में उसकी भी एक उंगली कट गई। हमले के बाद जब यादव ने देखा कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आगे आ रही है, उसी छुरे से उसने उन्हें भी धमकाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने आखिरकार उसे सुनियोजित तरीके से पकड़ ही लिया।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,705फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें